मुख्य समाचार

अचलपुर पुलिस थाना बना जिले का पहला आईएसओ थाना

सुसज्जित आदर्श कार्यालय, स्पर्धा परीक्षा तैयारी की भी व्यवस्था

  •  औरंगाबाद की क्रिएटीव मैनेजमेंट सर्विसेस संस्था अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र

अचलपुर प्रतिनिधि/ दि.२९ – सभी सुविधाओं से सुसज्जित, आदर्श कार्यालय, पेड-पौंधे, विभिन्न स्पर्धा परीक्षा की तैयारी की व्यवस्था आदि चीजे उपलब्ध रहने वाले अचलपुर के पुलिस थाने में औरंगाबाद स्थित क्रिएटीव मैनेजमेंट सर्विसेस संस्था के अधिकारी प्रवीण रोडे ने यहां भेंट देकर मुआयना करने के बाद इस पुलिस थाने को आईएसओ का प्रमाण पत्र प्रदान किया. जिससे जिले का अचलपुर पुलिस थाना पहला आईएसओ पुलिस थाना (First ISO Police Station) बन गया. ग्रामीण पुलिस दल में अचलपुर पुलिस थाने को ऐतिहासिक विरासत मिली है. पिछले कई वर्ष के इतिहास में देखा जाए तो कानून व सुव्यवस्था के संबंध में यह पुलिस थाना अति संवेदनशील माना जाता है. यह पहचान मिटाने व समाज में शांति व सुव्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व में यहां के थानेदार सेवानंद वानखडे और उनके अधिन दुय्यम अधिकारी तथा कर्मचारियों ने कमर कस ली. इस वजह से आज अचलपुर पुलिस थाने की एक अलग पहंचान निर्माण हुई है. इस दौरान कोविड-१९ के बंदोबस्त में नई इमारत में अधिकांश कामों की फिनिशिंग बाकी रह गई. लॉकडाउन में सभी काम ठप्प हो गए. इस दौरान पुराने किराये की इमारत से नई इमारत में स्थानांतरित किया गया और अमरावती ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन(Amravati Rural Superintendent of Police Dr. Hari Balaji N.), अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पोपटराव अब्दागिरे के कुशल मार्गदर्शन में उनके प्रेरणा से थानेदार सेवानंद वानखडे व उनकी टीम ने अचलपुर पुलिस थाने को आईएसओ बनाने के लिए काफी मेहनत की. उनकी मेहनत से सुसज्जित पुलिस थाना व आदर्श कार्यालय बनाये. जिसमें सुंदर प्रशस्त इमारत, स्वच्छ परिसर, आने वालों के लिए स्वागत कक्ष, पीने के लिए आरो के फिल्टर का पानी, महिला व पुरुष के लिए स्वतंत्र प्रसाधन गृह, हर अधिकारी व कर्मचारियों के लिए खास रुम समेत सुसज्जित बैठक व्यवस्था, सूचना दर्शक फलक, दिन-रात खेलने के लिए बैटमिटन कोर्ट, वॉलिबॉल ग्राउंड, पुलिस थाने का पूरा रिकॉर्ड अत्याधनिक किया है. जगह-जगह वृक्षारोपण कर हरियाली युक्त बनाया. पुलिस थाने में मिलने वाली तत्काल सेवा व समाधान किसी तरह पुलिस थाने के करीब पुलिस स्क्वाटर्स में भी ओैर वहां पर वॉकीग ट्रैक, पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य हेतू योगाभ्यास, स्विमिंग फूल, प्रशस्त प्रस्तावित व्यायाम शाला इसी तरह पुलिस के बच्चे व परिसर के युवक, युवतियों के लिए विभिन्न स्पर्धा परीक्षा के लिए, पुलिस, आर्मी भर्ती, एमपीएससी, यूपीएससी, रेलवे बोर्ड, बैंकिंग आदि तैयारी करने वाले सुशिक्षितों के लिए जिले का एकमात्र सुसज्जित डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम अभ्यासिका भी इस आदर्श पुलिस थाने में होने के कारण यह पुलिस थाने ने अलग ही पहचान निर्माण की है. इन सभी बातों को देखते हुए औरंगाबाद स्थित क्रिएटीव मेैनेजमेंट नामक संस्था के अधिकारी प्रवीण रोडे ने यहां का मुआयना करने के बाद अचलपुर पुलिस थाने को आईएसओ का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया.

Related Articles

Back to top button