अमरावतीमुख्य समाचार

भक्तिधाम में 23 जुलाई से श्री रुद्र महायज्ञ

वृंदावन के आचार्य सुशील महाराज करेंगे श्रीमद् भागवत विवेचना

* अनुराग पाठक महाराज यज्ञ आचार्य
* प्रकाशभाई सिरवानी की पत्रकार परिषद
अमरावती/दि.14- बडनेरा रोड के भक्तिधाम मंदिर में पुरुषोत्तम मास उपलक्ष्य श्री श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का आयोजन आगामी 23 जुलाई से होने जा रहा है. जिसमें अनेक समाज, संगठन सहभागी है. किंतु मुख्य आयोजक करने और कराने वाले शिवजी होने की भावना आयोजकों ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में व्यक्त की. आयोजन समिति के प्रकाशभाई सिरवानी ने जानकारी दी. इस समय शक्ति महाराज पीठाधीश्वर महाकाली संस्थान, चंद्रकमार जाजोदिया, प्रकाशभाई सिरवानी जीव आनंद सेवा समिति बडनेरा, रामबाबा मेठानी स्वामी शांति प्रकाश आश्रम अमरावती, हेमंत मालवीया हिंदू कांति सेना, राजकुमार राजेदव अध्यक्ष भारतीय हिंदू सभा, नीलेश टवलारे हिंदू जनजागृति समिति अमरावती, अलका स्प्रे, रेखा शेंद्रे, वृंदा भूवतेवार, पवन जाजोदिया, पं ललित पाठक, नितिन व्यास हिंदू महासभा आदि उपस्थित थे.
श्री रुद्र महायज्ञ के यज्ञाचार्य वृंदावनधाम के गिरीजानंदन अनुराग पाठक जी महाराज और भागवत कथा के व्यास आचार्य सुशील जी महाराज है. 23 जुलाई को सुबह 9 बजे भव्य यज्ञ जागृति कलश यात्रा निकाली जाएगी. दोपहर 12 बजे कलश स्थापना एवं वेदी पूजन होगा. दोपहर 4 बजे से कथा का प्रारंभ होगा फिर 24 से 30 जुलाई को रोज सवेरे 7 बजे से पूजन, रुद्राभिषेक और रुद्र महायज्ञ होंगे. संत दर्शन व विशेष उपस्थिति भिलवाडा के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी उदासीन, जोगेश्वर मढी के सद्गुरु योगी निवृत्तिनाथ महाराज, गोधरा की साध्वी प.पू. परमानंदा सरस्वती जी और श्री शक्ति महाराज की रहेगी. ऐसे ही प्रमुख अतिथि प.पू संत भागीरथी महाराज बेलतरोडी नागपुर एवं ह.भ.प. श्यामनारायणदास महाराज होंगे. मुख्य यजमान चंद्रकुमार मधुसूदन जाजोदिया, नंदलाल जी खत्री, दिलीपभाई पोपट, रामदुलारे गुप्ता और साधुराम सिरवानी है. आयोेजन समिति में डॉ. सुरेश चिकटे, श्रीकांत भुसकले, नीलेश गुप्ता, राजकुमार राजदेव, विजय देवानी, कमलकिशोर मालानी, विशाल इंगोले,गोपाल गुप्ता, प्रमेंद्र शर्मा, तुलसीदास साधवानी, नीलेश टवलारे, दीपक खत्री, कैलाशचंद्र जोशी, वैभव गोस्वामी, अजीत मोंगा, बलदेव बजाज, श्रीचंद तेजवानी, प्रा. बाबा राउत, आत्माराम पुरस्वानी, शरद कासट, निशाद जोध, जयंत भगत, किशनचंद कोटवानी, तेजचंद केसवानी, किशोर गोयनका, लीलाधर मोर, रोहित यादव, योगेश केसवानी, संगम गुप्ता, विजय सामरा, राम मेठानी, शुभम अग्रवाल, सूरज मिश्रा, संकेत गोयनका, अनिकेत जोशी, सुरेश हेमनानी, नरेश मेघवानी आदि अनेक का समावेश है.

Related Articles

Back to top button