प्रा. अंजली देशमुख को आचार्य पदवी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ -विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित प्रा. राम मेघे इन्स्टिटयूट ऑफ टे्ननालॉजी एन्ड रिसर्च (Ram Meghe Institute of Technology and Research) में सहायक प्राध्यापक व प्रशिक्षण अधिकारी के तौर पर कार्यरत प्रा. अंजली देशमुख (Anjali Deshmukh) को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा आचार्य पदवी देने की घोषणा की गई है.
प्रा. अंजली देशमुख ने संगणक शास्त्र व अभियांत्रिकी शाखा में पुसद के बी. एन. अभियांत्रिकी महाविद्यालय के डॉ. सलीम आमदानी के मार्गदर्शन में संगाबा अमरावती विवि में अपना शोध प्रबंध प्रस्तुत किया था. प्रा. अंजली देशमुख ने अपनी सफलता का श्रेय पीएचडी मार्गदर्शक डॉ. सलीम आमदानी, विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजqसह चौधरी, संस्था के पदाधिकारी शंकरराव काले, नितीन हिवसे, रागिनी देशमुख, डॉ. पूनम चौधरी को दिया है.