वर्धा /दि.14- स्थानीय महावीर उद्यान में कार्यरत महिला सुरक्षा रक्षक पर वहीं काम कर रहे सुरक्षा रक्षक ने एक तरफा प्रेम के कारण एसीड फेंका. जिससे महिला जख्मी हो गई. उसे उपचार के लिए सेवाग्राम अस्पताल में दाखिल किया गया है. राम नगर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्जुन चापले (52) को दबोच लिया और गिरफ्तारी कर लिया गया. यह घटना गुरुवार रात 8.15 बजे के दौरान हुई. थोडी ही देर में पूरे वर्धा में सनसनी मच गई थी. अर्जुन चापले यहां महावीर बालोद्यान में सुरक्षा गार्ड के रुप में कार्य कर रहा था. 42 साल की पीडिता भी इसी उद्यान में सुरक्षा रक्षक की नौकरी कर रही है. बताया जाता है कि, चापले ने प्रेम में अंधा होकर पीडिता के शरीर पर टायलेट क्लीनर तेजाब फेंका. उसे जलाने का प्रयास किया. पीडिता ने तुरंत अपनी ओढणी सामने कर दी. जिससे उसे अधिक चोट नहीं पहुुंची. उसके हाथ और पीठ पर ज्वलंतशील पदार्थ से कुछ अंशों में वह झुलस गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी प्रशांत होलकर, अपर अधीक्षक यशवंत सोलंकी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पीयूष जगताप, थानेदार संजय गायकवाड और कर्मचारियों के साथ मौके का मुआयना किया. पीडिता की तबियत खतरे से बाहर है. सेवाग्राम अस्पताल में उपचार किया गया.