नागपुर/दि.17– बगैर इजाजत विविध ट्रेनों में प्रवेश कर खाद्य सामग्री एवं अन्य वस्तुएं विक्री करनेवाले अनधिकृत हॉकर्स के विरूध्द मध्य रेलवे ने अभियान चलाया. 6 माह में पांच विभागों में 21736 लोगों पर कार्रवाई कर 2 करोड 72 लाख रूपए दंड वसूल किया. भुसावल विभाग में 6349 केसेस दर्ज कर 6348 हॉकर्स को पकडा. उनसे 1 करोड 15 लाख रूपए दंड वसूला.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ढेर सारी शिकायतें प्राप्त हुई थी. प्रत्येक एक्सप्रेस, मेल गाडी में अवैध हॉकर्स घुस जाते हैं. सामान बेचते हैं. चीख पुकार भी मचाते हैं. जिससे यात्रियों को दिक्कत होने की लगातार फरियाद मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा दल के साथ मिलकर हॉकर्स विरोधी पथक मनाया गया. पथक ने अप्रैल से अब तक 21749 केसेस दर्ज कर भारतीय रेलवे कानून की धारा 144 के तहत कार्रवाई की है. पिछले वर्ष इसी अवधि दौरान ऐसे केसेस की संख्या 17967 थी.
* विभाग निहाय कार्रवाई
नागपुर- 2734 केसेस, 27.61 लाख जुर्माना
भुसावल- 6349 केसेस, 1.15 करोड जुर्माना
पुणे- 1856 केसेस, 12.71 लाख जुर्माना
सोलापुर- 2181 केसेस, 21.92 लाख जुर्माना
मुंबई- 8629 केसेस, 94.77 लाख जुर्माना