थर्टी फर्स्ट की रात हुई 466 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
22 के खिलाफ बने ड्रंकन ड्राईव के केस
-
अन्यों के खिलाफ यातायात नियम उल्लंघन के मामले
अमरावती/दि.१- गत रोज नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुल्लडबाजी को रोकने और नाईट कफ्र्यू को कडाई से लागू करने हेतु पुलिस आयुक्तालय द्वारा शहर के सभी थाना क्षेत्रों के चौक-चौराहों पर कडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था. 31 दिसंबर की रात 11 बजे से 1 जनवरी को तडके 4 बजे तक चले इस बंदोबस्त के तहत कुल 466 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की गई. जिसमें से 22 लोगों के खिलाफ डं्रकन ड्राईव का मामला दर्ज किया गया.
इसके अलावा पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत 421, भादंवि की धारा 188 के तहत 18 एवं महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 5 मामले दर्ज किये गये. बता दें कि, गत रोज खुद शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने भी ‘ऑन रोडÓ उतरते हुए पूरी रात शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों का दौरा किया और बंदोबस्त का मुआयना करते हुए अपने मातहत अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये थे.
यातायात शाखा ने वसूला १ करोड का जुर्माना
पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के निर्देशों पर शहर में अलग-अलग जगहों पर होनेवाली चेन स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए फैंसी नबंर प्लेट, बगैर नंबर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई करने का अभियान बीते साल २०२० में शहर यातायात शाखा के पूर्व व पश्चिम विभाग की ओर से चलाया गया.
शहर पूर्व व पश्चिम विभाग के अधिकारी पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, प्रवीण काले और उनकी टीम ने पूरे सालभर में ८७ हजार ९०१ केसेस दर्ज कर १ करोड ११ लाख ६१ हजार ८५० रुपयों का दंड वसूला गया. इनमें भी डं्रक एंड ड्राईव के ६४ मामले, अवैध यातायात के ८९, ओवर स्पीड केसेस ४८३१, बगैर लाईसेंस वाहन चलाने के ९७३, सड़क पर वाहन खडे करने के २४३५ केसेस, नो पार्किंग में खडे ९३९६ वाहनों, फैंसी नंबर प्लेट, बगैर नंबर प्लेट वाले १५१९ वाहनों, प्रवेश बंदी का उल्लंघन करनेवाले १५१९ केसेस, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करनेवाले २९७३ केसेस, ट्रीपल सीट ३०६८ केसेस किए गए. वहीं वाहन चालकों के लाईसेंस निलंबन के १०४० प्रस्ताव प्रादेशिक परिवहन विभाग के पास भेजकर ४३३ लाईसेंस निलंबित किए गए.