अमरावतीमुख्य समाचार

सीपी विशेष टीम की जुआ अड्डे पर कार्रवाई

कैम्प व बेलपुरा परिसर में खेला जा रहा था जुआ

  • 15 जुआरियों को पकडा

  • दो कार्रवाई में 77 हजार 750 का माल जब्त

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – आयुक्तालय क्षेत्र के थाना परिसरों में चल रहे अवैध व्यवसायों पर सीपी के विशेष दल ने कार्रवाई करना शुरु किया है. आज सीपी की विशेष टीम ने राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बेलपुरा व गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कैम्प परिसर में खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई करते हुए 15 जुआरियों को हिरासत में लिया. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने 77 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई है. सीपी विशेष टीम ने गाडगे नगर थाना क्षेत्र के कैम्प येरिया में अमित यादव के घर के छत पर खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान अमित यादव, शेख इरफान शेख कादर, प्रताप मालवे, दिलीप बाभुलकर, नरेंद्र ठाकुर, एकनाथ कराडे, अमित मुकेश यादव इन 7 जुआरियों को पकडकर उनके पास से जुआ सामग्री व नगद सहित 19 हजार 480 रुपयों का माल जब्त किया गया. अगली कार्रवाई के लिए जुआरियों को गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई सीपी स्क्वाड की टीम ने सोमवार को राजापेठ थाना क्षेत्र के बेलपुरा परिसर में की. यहां पर अजय माहुलकर के घर के आंगन में खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई की गई. इस समय पुलिस ने मिलिंद गुप्ता, सुनील हरने, मोहित गुप्ता, रणजीत वैश्य, शंकर गावंडे, रुपेश चौधरी, सुनील बिबाड, राहुल शिकरे इन 8 जुआरियों को पकडा. इन जुआरियों के पास से जुआ सामग्री, 5 मोबाइल व नगद 21 हजार 770 कुल 58 हजार 270 रुपयों का माल जब्त किया गया. दोनों कार्रवाई में पुलिस ने 77 हजार 750 रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई सीपी डॉक्टर आरती सिंह के मार्गदर्शन में सीपी विशेष टीम के उपनिरीक्षक नितीन पवार, पुलिस काँस्टेबल सूरज चव्हाण, सूरज मेश्राम, राजीक, निखिल गेडाम ने की.

Back to top button