अमरावतीमुख्य समाचार

विद्यापीठ परिसर सहित अन्य इलाकों में मनपा की कार्रवाई

५० हजार रुपयों का दंड वसूला

अमरावती/दि.२५- जिलाधिकारी के आदेश पर शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया है. लेकिन इस दौरान भी होम आयसोलेशन के मरीज बाहर घूम रहे है. इस संबंध में शिकायतें प्रापत होते ही संबंधित मरीजों पर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. होम आयसोलेशन के मरीज बाहर पाए जाने पर २५ हजार रुपए दंड वसूला जाएगा. होम आयसोलेशन के मरीेजों के घर पर बोर्ड लगाने के अलावा बेवजह बाहर ना घुमे ताकि कोरोना का प्रसार नहीं होगा. बावजूद इसके आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है. मंगलवार को मनपा की टीम ने विद्यापीठ परिसर, रविनगर पसिर, अमर कॉलोनी, दस्तुरनगर परिसर में कार्रवाई करते हुए ५० हजार रुपयों का जुर्माना वसूला. इसके अलावा उनके घरों पर बोर्ड भी लगाया गया. इस कार्रवाई में पुलिस कर्मचारी, मनपा टीम, नोडल अधिकारियों ने सहभाग लिया.

Back to top button