लॉकडाउन में 15 हजार बेशिस्त वाहनधारकों पर कार्रवाई
कार्रवाई युध्दस्तर पर, फिर भी शहर में वाहनों की रेलचेल
-
600 वाहन भी किये पुलिस ने जब्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.17 – कोरोना का बढता प्रादुर्भाव कम करने के लिए प्रशासन ने 15 अप्रैल से लॉकडाउन घोषित किया है. इस बीच वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया था, ऐसा रहते हुए भी महिनेभर में नियमों की अनदेखी कर 15 हजार वाहन चालकों के खिलाफ शहर पुलिस के पूर्व-पश्चिम यातायात विभाग तथा सभी 10 पुलिस थानों में दंडात्मक कार्रवाई की है. वहीं 600 वाहन जब्त किये है.
लॉकडाउन व कडे निर्बंध पर अमल करने के निर्देश पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने सभी पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी व ट्राफिक पूर्व-पश्चिम शाखा को दिये थे. निर्देश प्राप्त होते ही दोनों यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षकों समेत सभी पुलिस थाने के थानेदारों ने लॉकडाउन में अकारण घुमने वाले तथा पास में वैद्य कागजात न रखने वाले वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई शुुुुरु की और अकारण घुमने वाले वाहन चालकों के वाहन जब्त कर उनके खिलाफ शहर के विविध पुलिस थाने में दखलपात्र अपराध दर्ज करना शुरु किया था. 15 अप्रैल से 15 मई इस एक महिने के कार्यकाल में शहर ट्राफिक शाखा ने धडक मुहिम चलाते हुए कुल 14 हजार 753 वाहनों पर दंडात्मक कार्रवाई कर उनके पास से 8 लाख 15 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूल किया. संचारबंदी का उल्लंघन कर कोई भी ठोस कारण न रहते हुए घुम रहे कुल 586 वाहन चालकों के वाहन जब्त कर उनके वाहन शहर के विविध पुलिस थाने में लगाकर उनके खिलाफ दखल पात्र अपराध दर्ज किये. लॉकडाउन खत्म होने तक उनके वाहन नहीं छोडे जायेंगे, जिला प्रशासन व्दारा जारी किये गए निर्देशों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ धडक कार्रवाई शुरु रहेगी, इस कारण लोगों ने अकारण घुमना टालना चाहिए ओैर प्रशासन को सहयोग करे, इस तरह का आह्वान पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया.