तीन दिन में 225 बिजली चोरोें पर कार्रवाई
-
महावितरण एक्शन इन मोड
-
बिजली चोरी का जुर्माना नहीं भरने पर होगा अपराध दर्ज
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – अमरावती परिमंडल में बिजली चोरी की बढती घटनाओं पर अंकूश लगाने के लिए महावितरण ने अब एक्शन इन मोड पर काम करना शुरू किया है. बीते तीन दिनों में अमरावती व यवतमाल जिले में अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 225 बिजली चोरी की घटनाओं को उजागर किया गया है.
यहां बता दें कि, महावितरण पर बकाया वसूली की चुनौती होने के साथ ही परिमंडल अंतर्गत अमरावती व यवतमाल जिले में बढ रही बिजली ेचोरी पर नकेल कसने की भी चुनौती आन पडी थी. जिसके चलते महावितरण ने 23, 24 और 25 फरवरी को बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई की और 225 बिजली चोरों को पकडा. इनमें सीधे तौर पर बिजली चोरी करनेवाले या फिर मीटर में छेडछाड कर बिजली चोरी करनेवालों की संख्या 191 है. वहीं 34 ग्राहकों ने जिन कार्यों के लिए बिजली की डिमांड की थी, उसका इस्तेमाल खुद के फायदे के लिए करते हुए महावितरण के साथ धोखाधडी की है. कुल 1 लाख 28 हजार 860 यूनिट और 13 लाख 72 हजार रूपयों की बिजली चोरी का भुगतान नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ महावितरण अधिनियम की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया जायेगा.
बता दें कि, बकाया बिजली बिल की वसूली नहीं होने से महावितरण आर्थिक तंगी का सामना कर रही है. इस स्थिति में बिजली चोरों ने भी हंगामा मचाते हुए महावितरण की कमर तोडने का काम किया है. इसलिए अब आगे से महावितरण अमरावती परिमंडल अंतर्गत नियमित अभियान चलाते हुए बिजली चोरों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश क्षेत्रीय कार्यालय को दिये गये है.
-
जिला व विभाग निहाय बिजली चोरी की घटना
अमरावती जिला
अमरावती शहर विभाग – 7
अमरावती ग्रामीण विभाग – 28
मोर्शी विभाग – 21
अचलपुर विभाग – 25
कुल बिजली चोरी – 81, यूनिट 34446
रकम – 3 लाख 17 हजार 337
यवतमाल जिला
यवतमाल विभाग – 55
पुसद विभाग – 56
पांढरकवडा विभाग – 33
कुल बिजली चोरी – 144, यूनिट 94414
रकम – 10 लाख 54 हजार 671