अमरावतीमुख्य समाचार

आज ४९० वाहनधारकों पर कार्रवाई

१ लाख का जुर्माना वसूला

अमरावती/दि.२६ – शहर सहित जिले में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके चलते पुलिस प्रशासन को बेवजह बाहर घूमनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है. इसी कड़ी में शहर के चप्पों-चप्पों पर पूर्व व पश्चिम यातायात विभाग के कर्मचारियों ने आने-जानेवाले छोटे बड़े वाहन धारकों के खिलाफ जांच अभियान छेड़तेे हुए दंडात्मक कार्रवाईयां करना शुरू कर दिया है.
शहर में शुक्रवार को ४९० वाहनधारकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इन वाहनधारकों से १ लाख २६ हजार रुपयों का जुर्माना वसूला गया.
इस संबंध में यातायात विभाग के पीआई बाबाराव अवचार ने बताया कि शहर के टांगा पडाव, गाडगेनगर, पंचवटी चौक, रहाटगांव, इर्विन चौक, गर्ल्स हाइस्कूल चौक, बस स्टॉप चौक सहित शहर के चौक चौराहों पर पूर्व और पश्चिम यातायात विभाग के यातायात पुलिस कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. यह यातायात पुलिस कर्मचारी रोजाना बाहर से आवागमन करनेवाले वाहनों के साथ ही बेवजह सड़क पर वाहन लेकर घूमनेवाले वाहनधारकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाईयां कर रहे है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं लेे रहे है.

Back to top button