अमरावतीमुख्य समाचार

९३ लोगों पर कार्रवाई

सीपी ने इतवारा परिसर का किया मुआयना

अमरावती/दि.२३ –  कोरोना महामारी के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन में आंशिक रूप से ढील दी गई है. रविवार की सुबह ७ से ११ बजे तक जीवनावश्यक वस्तूओ की दुकानों सहित सब्जियों, किराणा दुकानों को खोलने की छूट दी गई थीं. जिसके चलते सब्जियां खरीददारी करने के लिए ग्रामीण व शहरी इलाकों के नागरिकों का मुख्य बाजार इतवारा में लोगों की तौबा भीड़ उमड़ पड़ी थीं. इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह अपने दलबल के साथ इतवारा परिसर पहुंची. यहां पर उनको सब्जी व फल विक्रेता दुकान का माल रास्ते पर निकालकर बेचते हुए दिखाई दिए. इसके अलावा सब्जी विक्रेता और नागरिकाेंं में सामाजिक दूरी भी नहीं दिखाई दी. जिसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर सीपी डॉ. आरती सिंह के निर्देशों पर ९३ लोगों पर धारा १८८ के तहत कार्रवाई की गई.
इस समय सीपी डॉ. आरती सिंह ने नागरिकों से अपील की कि कोरोना महामारी का खतरा अब भी टला नहीं है. इसीलिए बेवजह घर से बाहर नहीं निकले. इस दौरान सीपी डॉ. आरती सिंह ने अपने दलबल के साथ रास्ते पर उतरकर पूरे इतवारा परिसर का मुआयना किया.

Back to top button