डबलसीट चलने वाले साढे ग्यारह हजार वाहन चालकों पर कार्रवाई
१३.८८ लाख रुपए का जुर्माना वसूला
-
कोरोना काल में यातायात पुलिस विभाग का अभियान
अमरावती प्रतिनिधि/ दि.६- कोरोना महामारी काल में कोरोना के प्रादुर्भाव से बचाव के लिए यातायात पुलिस विभाग व्दारा विशेष अभियान छेडा गया. इस दौरान पुलिस ने २५ मार्च से घोषित किये गए लॉकडाउन काल में अब तक डबलसीट मोटरसाइकिल चलाने वाले ११ हजार ५९१ लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करीब १४ लाख रुपए जुर्माना वसूल किया है. यातायात पुलिस विभाग व्दारा वाहन चलाते समय भी सोशल डिस्टेन्स बना रहे, इसके लिए मोटरसाइकिल पर सिंगल सीट और कार में चालक समेत तीन लोगों को ही अनुमति दी है. ऐसा होने के बाद भी बगैर मास्क लगाए डबलसीट मोटरसाइकिल चलाने वालों के खिलाफ तथा निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी लेकर ऑटो व कार चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान छेडा गया. इसके लिए शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर फिस्क पाँईट लगाए गए और अन्य मार्गों पर भी नाकाबंदी कर कार्रवाई शुरु की गई. इस अभियान के तहत लॉकडाउन घोषित किये गए २५ मार्च से अब तक यातायात पुलिस विभाग व्दारा डबलसीट मोटरसाइकिल चलाने वाले व बगैर मास्क के वाहन चलाते पाये जाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ११ हजार ५९१ केसेस बनाए. इसके ऐवज में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से १३ लाख, ८८ हजार, ४०० रुपये का चालान फाडते हुए जुर्माना वसूला है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.