* विक्री रोकने कहा गया
अमरावती/दि.13- खरीफ की बुआई का सीजन शीघ्र शुरु होने जा रहा है. खेती बाडी के लिए कृषकवर्ग बीज और खाद, उर्वरक की खरीदारी के लिए कृषि केंद्रों पर उमडे हैं. इस बीच जिले मेंं कल और आज मिलाकर पांच कृषि केंद्रों पर महकमे ने कार्रवाई की है. शिरखेड में बोगस बीज के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस से भी शिकायत की गई है. वहीं नांदगांव खंडेश्वर तहसील में दो कृषि केंद्रों को विक्री बंद करने के आदेश दिए जाने की जानकारी आज दोपहर कृषि अधिकारियों ने अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, शहर में तीन केंद्रों पर कार्रवाई की गई है. अभी कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा. ब्यौरा शीघ्र देने की बात भी उन्होंने कही. कृषि अधिकारी इन खाद-बीज की दुकानों पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि कपास के बीज के थैलों पर लॉट आदि की जानकारी बराबर नहीं अंकित है. ऐसे ही कुछ और खामिया देखी गई. तब तीनों ही दुकानदारों को माल की विक्री रोक देने कहा गया है. शिरखेड में पुलिस मेें शिकायत की गई. किंतु कोई फौजदारी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है.