अमरावतीमुख्य समाचार

पांच जुआरियों पर कार्रवाई

2 हजार 680 रुपए का माल जब्त

अमरावती प्रतिनिधि/दि.1 – नागपुरी गेट पुलिस ने गवलीपुरा के अकादमीक स्कूल के ग्राउंड पर सोमवार की दोपहर में खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अकादमीक स्कूल परिसर में जुआ खेले जाने की खबर पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेख रहीम उर्फ हुंगा शेख आमद, जमीर कुरेैशी, मुज्जफर कुरैशी, सैयद फहीम सै.बदरोद्दीन, मो.अजहर कुरैशी मो.शफी कुरैशी और वाजिद खान फरीद खान को हिरासत में लिया. जुआरियों के पास से 52 ताश पत्ते सहित 2 हजार 680 रुपए का माल जब्त किया गया.

Back to top button