अमरावतीमुख्य समाचार

बिना अनुमति सगाई आयोजित करने पर कांचन रिसॉर्ट पर कार्रवाई

होम आयसोलेशन का नियम तोडनेवाले दो लोगों के खिलाफ अपराध

अमरावती/दि.३ – शहर के नवसारी रिंगरोड पर स्थित कांचन रिसार्ट में बगैर अनुमति सगायी समारोह का आयोजन किए जाने की बात ध्यान में आते ही गाडगेनगर पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया. वहीं होम आयसोलेशन के नियमों को तोडनेवालों दो लोगों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई की गई.
बता दें कि कोविड संक्रमण के चलते जिले में संचारबंदी लागू की गई है. वहीं सार्वजनिक समारोह पर भी पाबंदी ला दी गई है. जिसका पालन नहीं करने पर कार्रवाई का प्रावधान भी रखा गया है. कोरोना महामारी का प्रकाप ना बढ़े इसके लिए आदेश पारित किए गए है. इसीलिए नियमों का उल्लंघन ना हो अन्यथा दंडात्मक कार्रवाई के अलावा एफआईआर दाखिल करने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने दिए है.
शहर के कांचन रिसोर्ट में बुधवार की दोपहर १२ बजे के करीब बिना अनुमति व लगभग ५० लोगों की मौजूदगी में सगायी समारोह होने की जानकारी तहसीलदार की टीम को पता चली. जिसके बाद रिसोर्ट के मालिक व दूल्हा-दूल्हन के खिलाफ गाडगेनगर थाने में अपराध दर्ज किया गया. तहसीलदार संतोष काकडे के निर्देशों पर नवसारी मंडल अधिकारी बी. जी. गावनेर व पटवारी जीतेंद्र लांडगे ने शिकायत दर्ज करायी. गाड़गेनगर पुलिस ने धारा 188, 269, 270, 271, 291, महामारी अधिनियम की धारा 2, 3 व 4,के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 (ब) के तहत अपराध दर्ज किया.
इसी तरह अंजनगांव सुर्जी नगर परिषद क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होने पर उसे होम आयसोलेशन में रहने की सूचनाएं दी गई थीं व शपथपत्र भी उससे लिखवाया गया था. लेकिन वह होम आयसोलेट व्यक्ति रास्ते पर घूमते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद नप मुख्याधिकारी सुमेध अलोणे की टीम ने उसके खिलाफ कार्रवाई की. वहीं अंजनगाव सुर्जी पुलिस थाने में अपराध दर्ज करने की जानकारी तहसीलदार अभिजित जगताप ने दी. इसके अलावा मनपा की टीम ने भी होम आयसोलेशन में रहनेवाले व्यक्ति को बाहर घूमते हुए पकडा. शंकरनगर परिसर में मनपा की टीम पहुंचने पर वहां होम आयसोलेट व्यक्ति घर के बाहर घूमते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद उसे पकडकर कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई मनपा के डॉ. सचिन बोंद्रे की टीम ने की. वहीं राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गई.

Back to top button