अमरावतीमुख्य समाचार

सात मंगल कार्यालयों पर कार्रवाई

मनपा प्रशासन की कार्रवाई

अमरावती/दि.१६-जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त के आदेश पर जोन नंबर २ में आज बडनेरा रोड, अंबादेवी रोड, एमआईडीसी रोड परिसर में मनपा की टीम ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक जब्ती, सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, मास्क नहीं लगाने, रास्ते परे थूकनेवालों के खिलाफ दडात्मक कार्रवाई की. मनपा प्रशासन की टीम ने रंगोली पर्ल में प्लास्टिक ग्लास व चमचे पाए जाने तथा कोविड नियमों का उल्लंघन किए जाने पर मंगल कार्यालय के खिलाफ ५ हजार रुपए दंड, मास्क नहीं बांधन पर गोपाल देवीसिंग, आशिष पांडे, एकनाथ पांडे व सिद्धी रायकवड इन चार लोगों के खिलाफ ५००-५०० रुपए कुल २ हजार रुपयों का जुर्माना वसूली.े इसी तहर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर शुभम मंगल कार्यालय, पवार मंगल कार्यालय, जय भारत मंगल कार्यालय, महेश भवन, नैवेद्य मंगल कार्यालय, शहनाई मंगल कार्यालय व बालाजी मंगल कार्यालय पर तीन-तीन हजार रुपयों सहित २१ हजार रुपयों का जुर्माना वसूला.े ेइस कार्रवाई में मनपा टीम ने कुल २८ हजार रुपयों का जुर्माना वसूला. यह कार्रवाई नायब तहसीलदार पी.पी. ढोले, स्वा.नि.बुरे, स्वा.नि.गावनेर, स्वा.नि. कलोसे, स्वा.नि.श्री. हडाले, स्वा.नि.प्रीती दाभाडे, स्वा.नि. पलसकर, स्वा.नि.फुके,स्वा.नि. कंडारे, पुलिस कर्मी योगेश घाडगे, कौस्तुभ वैद्य, .आकाश निमकर ,.अमित बुले ने की.

Related Articles

Back to top button