* लोकसभा चुनाव 2024
अमरावती/ दि. 3- लोकसभा चुनाव के अभी भी पांच चरण बाकी है. प्रदेश की 35 सीटों पर तीन चरणों में अगले कुछ दिनों में वोटिंग होनेवाली है. चुनाव प्रचार चल रहा है. इस दौरान डीप फेक वीडियो, फोटो या इस प्रकार के कंटेंट तैयार कर समाज माध्यम पर प्रसारित करनेवालों पर कडी कार्रवाई करने के निर्देश राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन को दिए हैं.
सरकार का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में फोटो शॉप, मशीन लर्निग, आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स जैसे विविध तंत्र ज्ञान का उपयोग कर डीप फेक वीडियो, फोटो या इस प्रकार के कंटेंट बनाए जा रहे हैं. चुनाव दौरान इस तकनीक का दुरूपयोग चिंता की बात है. किसी प्रत्याशी अथवा राजनीतिक दल या चुनाव के मुद्दे के बारे में झूठे वीडियो, आडियो तैयार किए जाते हैं. असली फोटो, ऑडियो, वीडियो में फेरफार कर गलत पध्दति से प्रसारित किए जाते हैं. यह सब असल जैसे लगते हैं. जिससे संबंधित के बारे में गलत फहमी एवं बदनामी होती है. इसलिए राज्य सरकार ने उक्त कदम उठाया है. पुलिस महासंचालक को निर्देश दिए गये हैं कि ऐसे डीप फेक वीडियो, फोटो जारी करनेवाले असामाजिक तत्व पर कानून के अनुसार तत्काल कडी कार्रवाई की जाए.