अमरावतीमुख्य समाचार

खेत की मेढ पर खेले जा रहे जुए पर कार्रवाई

१ लाख रूपयों का माल जब्त

अमरावती/दि.२४ – तलेगांव दशासर पुलिस ने शनिवार को तलेगांव से कोटा फत्तेपुर रोड परिसर स्थित खेत की मेढ पर खेले जा रहे जुएं पर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ६ जुआरियों को हिरासत में लेकर उनके पास से ११ हजार २५० रुपए नगद, पांच मोबाईल व तीन दुपहिया सहित १ लाख ५५ हजार २७५ रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई शनिवार की दोपहर में की गई.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस को खबर मिली थी कि कोटा फत्तेपुर रोड स्थित पंकज लोया के खेत की मेढ़ पर जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने यवतमाल के पिंपरी निवासी राजेश डोफे, चांदूररेलवे के टिटवा निवासी सुधाकर अडसड, घुईखेड के साजीद रशीद खान, तलेगांव दशासर के विलास बैलकार, प्रवीण ठवकर और विजय उर्फ पिंटू मारोतराव काले का समावेश है. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी जीतेंद्र जाधव के मार्गदर्शन में थानेदार अजय आकरे, एपीआई बिरांजे, हेड कांस्टेबल संजय भोपले, नरेश कोलामी, मनीष आंधले, संदेश चव्हाण, मनीष कांबले, पवन महाजन, अमर काले, संजय ढोके, अंकुश पाटिल ने की.

Related Articles

Back to top button