‘ई-चालान’ न भरने वाले वाहनों पर कार्रवाई तेज
ट्राफिक विभाग नाकाबंदी कर चला रहा विशेष अभियान
-
रकम बकाया मिली तो होगा लाइसेंस रद्द
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२२ – यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पकडे जाने पर ट्राफीक पुलिस के जवान ऐसे वाहन चालकों को द्गई-चालानद्घ देते है. इस द्गई-चालानद्घ की रकम ट्राफिक ऑफिस में भरना संबंधित वाहन चालक को जरुरी रहता है, लेकिन ऐसे कई वाहन चालक है जो ट्राफिक पुलिस से द्गई-चालानद्घ तो स्वीकार लेते है, लेकिन उसकी रकम नहीं भरते, ऐसे वाहन चालकों को गाडियों का नंबर ई-मशीन से निकालकर इन वाहन चालकों के खिलाफ आज से ट्राफिक पुलिस ने विशेष मुहिम छेडना शुरु किया है. इस विशेष अभियान के लिए शहर में कुछ जगह नाकाबंदी भी की जा रही है. इन वाहन चालकों पर चालान की रकम बकाया मिली तो उनका लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है.
शहर में रोजाना हजारों आटो रिक्षा, फोर व्हीलर, दुपहिया वाहन व अन्य प्रकार के वाहन चलते है. इनमें से जो वाहन चालक यातायात के नियमों का उल्लंघन करता है, उन्हें ट्राफिक के जवान द्गई-चालानद्घ देते है, लेकिन खबर है कि ऐसे अनेकों वाहन चालक है, जिन्होंने द्गई-चालानद्घ तो स्वीकार किया, लेकिन वह भरा नहीं. अब ट्राफिक पुलिस ने दुपहिया वाहन की तलाशी शुरु की है. ट्राफिक में पकडे जाने वाले वाहनों के नंबर मशीन में डालकर चेक कर रहे है कि संबंधित वाहन चालक को इससे पहले दिया हुआ कोई द्गई-चालानद्घ की रकम तो बाकी नहीं है. अगर उस वाहन चालक पर चालान की रकम बकाया दिखी तो उसका ड्रायविंग लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरु की जा रही है. अब आज से ही ट्राफिक विभाग ने द्गई-चालानद्घ की बकाया रकम वसूलने अभियान शुरु कर दिया है.