अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा करार तोडनेवाले दूकानदारों पर हो कार्रवाई

शिवसेना उपशहर प्रमुख नंदकिशोर काले ने की मांग

अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – स्थानीय मोर्शी रोड स्थित संत गाडगेबाबा व्यापारी संकुल में एक साथ एक से अधिक दूकाने खरीदनेवाले कई दूकानदारों ने उन दुकानों के बीच का पार्टीशन तोडकर उसे मॉल व शोरूम की तरह बना लिया है. जबकि दूकान में किसी भी तरह की तोडफोड, बदलाव या दुरूस्ती करने से पहले मनपा की अनुमति लेना आवश्यक होता है, जो कि, इन दूकानदारों द्वारा नहीं ली गयी. ऐसे में जहां एक ओर मनपा के साथ किये गये करारनामे का भंग हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस तोडफोड की वजह से मार्केट को भी कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है. ऐसे में जिन दुकानदारों द्वारा पार्टीशन वॉल तोडी गयी है, उन्हें तत्काल सिल करते हुए उन दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये. इस आशय का ज्ञापन शिवसेना के उपशहर प्रमुख नंदकिशोर काले द्वारा निगमायुक्त को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है.
ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना के शाखा प्रमुख बालासाहब लोधरे व निखिल बिजवे सहित राजगुरू हिंगमिरे, सुभाष तायडे, नविन शर्मा, हरिश राठी, नट्टु महाराज दुबे, निलेश सोनटक्के, आकाश खंडारे, अक्षय हिंगमिरे, गौरव बेनूरकर, श्याम ढोमणे, प्रेम वानखडे व नयन पवार आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button