जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ अपराध दर्ज कर हो कार्रवाई
धर्म जागरण सभा में राजापेठ पुलिस को सौंपा ज्ञापन

अमरावती /दि.8– विगत 3 जनवरी को राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड ने शिर्डी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए करोडों सनातनियों का आस्था केंद्र रहने वाले भगवान श्रीराम के संदर्भ में बेहद आपत्तिजनक बयान दिया था. जिससे सभी सनातनियों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है. वहीं जितेंद्र आव्हाड द्वारा हमेशा ही इस तरह की हरकत करते हुए जातिय तनाववाली स्थिति पैदा की जाती है. अत: जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए. इस आशय की मांग का ज्ञापन धर्म जागरण सभा की ओर से राजापेठ पुलिस स्टेशन की थानेदार सीमा दातालकर को सौंपा गया.
इस ज्ञापन में कहा गया कि, आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के वास्तू पूजन व मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहा है. ऐसे समय हिंदू समाज में तनाव व वितृष्णा तैयार करने के विकृत उद्देश्य से जितेंद्र आव्हाड द्वारा उक्त बयान दिया गया है. साथ ही यह बयान एक तरह से एक सुनियोजित षडयंत्र का हिस्सा है. जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अत: जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ तुरंत कडी से कडी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय धर्म जागरण सभा के एड. सुनिल मिश्रा, एड. आनंद विचोरे, एड. संदीप बेले, एड. सुधीर बोपुलकर, पप्पू मिश्रा, एड. सचिन तुलजापुरे, एड. रश्मी वर्मा, एड. प्रशांत देशपांडे, एड. राजेंद्र पांडे, विजय शर्मा व प्रमिला शर्मा आदि उपस्थित थे.