अमरावतीमुख्य समाचार

विगत 2 माह में 1,343 लोगों पर की गई कार्रवाई

  • फिर भी निकल रहे रास्ते पर

  • बेवजह घुमने वालों से वसुला जाएगा 10 हजार का जुर्माना

अमरावती/प्रतिनिधि दि.22 – कोरोना की पार्श्वभूमि के चलते संचारबंदी लागू की गई है. अत्यावश्यक सेवा को छोड़ अन्य सभी दूकानें बंद रखने के आदेश दिये गये हैं. अब सुबह 7 से 11 बजे तक ही दूकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. बावजूद इसके शहर में 11 बजे के बाद भी नागरिकों की आवाजाही जारी है.
पुलिस ने विगत दो माह में 1343 लोगों पर कार्रवाई की है. बावजूद इसके लोगों में भय नजर नहीं आ रहा है. यहां बता दें कि जिले में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. रोजाना कोरोना संक्रमितों की मृत्यु से भी प्रशासन की चिंता बढ़ी है. इस हालात में सरकार की ओर से अलग-अलग पाबंदियां लगाते हुए संचारबंदी लागू की गई है.लेकिन नागरिक संचारबंदी की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. मंगलवार से अत्यावश्यक सेवा मुहैया कराने वाली दूकानों का समय सुबह 11 बजे तक दिया गया है. इसलिए कम समय रहने से सब्जी व किराना लेने के लिये लोग सुबह से ही घर से बाहर निकल र हे हैं. जिसके चलते सड़क किनारे व मार्केट में नागरिकों की तौबा भीड़ उमड़ रही है. व्यापारी, बाजारपेठ, किराना, होलसेल दूकान, चिल्लर बिक्री दूकानों में और दस्तूर नगर,यशोदानगर, राजापेठ से राजकमल चौक, इतवारा, मालवीय चौक, चित्रा चौक मार्ग की सब्जी मंडी में भीड़ देखने को मिल रही है. यहां पर सब्जी विक्रेता बगैर मास्क के नजर आ रहे हैं. संचारबंदी के दौर में बेवजह घुमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. बीते दो माह में शहर पुलिस ने आयुक्तालय क्षेत्र में लगभग 1343 लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक अधिनियम उल्लंघन की कार्रवाई की है. मनपा टीम भी दूकानदारों से जुर्माना वसूल रही है. अब सुबह 11 बजे के बाद बेवजह बाहर घुमने वाले लोगों से 10 हजार रुपए जुर्माना वसुलने के आदेश मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने दिये हैं. बावजूद इसके नागरिकों में भय नहीं दिख रहा है.

Related Articles

Back to top button