शहर में रहनेवाले तडीपारों पर होगी एमपीडीए के तहत कार्रवाई
सीपी डॉ. आरती सिंह ने जारी किये सख्त दिशानिर्देश
-
अपराधिक गैंगों का होगा जल्द सफाया
अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – इन दिनों लगातार यह खबरें सामने आ रही है कि, अपराधिक वारदातों में लिप्त रहने के चलते तडीपार किये गये कई अपराधिक तत्वों तडीपारी के बावजूद चोरी-छिपे तरीके से अमरावती शहर में ही रह रहे है. इस बात के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा शहर में रहनेवाले सभी तडीपारों को ढूंढकर निकालने और उनके खिलाफ एमपीडीए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किये है. साथ ही कहा है कि, जिन अपराधियों के खिलाफ ज्यादा मामले दर्ज है, उन्हें भी शहर से तडीपार करने का प्रस्ताव तैयार किया जाये.
सोमवार को अपने कक्ष में शहर के सभी थानेदारों एवं आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्राईम मिटींग में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने आगामी मनपा चुनाव को देखते हुए की जानेवाली कई तैयारियों के बारे में भी चर्चा की. साथ ही इसे लेकर कई आदेश भी जारी किये. इसके अलावा कोविड संक्रमण काल के दौरान प्रतिबंधात्मक आदेशों को लेकर लगाये गये पुलिस बंदोबस्त की समीक्षा करते हुए संचारबंदी काल में बंदोबस्त को यूं ही कडाई के साथ लागू करने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा शहर में अपराधिक तत्वों व अपराधिक वारदातों पर नियंत्रण रखने का निर्देश देते हुए कहा कि, शहर पुलिस आयुक्तालय के कार्यक्षेत्र अंतर्गत एक भी अपराधिक गैंग पनपना नहीं चाहिए और पहले से चले आ रहे अपराधिक गैंगों का भी पूरी तरह से सफाया होना चाहिए.