अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में मनपा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज

नगरसेवक हुए भुमिपूजन कार्यक्रम में व्यस्त

  • चुनाव से पहले विकास कामों की बहाई जा रही गंगा

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – आगामी वर्ष के फरवरी माह में अमरावती महानगरपालिका के चुनाव होना प्रस्तावित है. ऐसे में अगला चुनाव लडने के इच्छूक मनपा के मौजूदा पार्षदों द्वारा अभी से अपनी चुनावी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है. जिसके तहत सभी नगरसेवक अपने प्रलंबित प्रस्तावों व विकास कामों को मंजूर करवाते हुए उन विकास कामों का भुमिपूजन करने में व्यस्त है. जिसके चलते इस समय शहर में हर ओर विकास गंगा प्रवाहित होती दिखाई दे रही है.
बता दें कि, इससे पहले वर्ष 2017 में अमरावती महानगरपालिका का आमचुनाव हुआ था और इस समय मनपा के मौजूदा सदन के कार्यकाल का अंतिम वर्ष चल रहा है. साथ ही आगामी फरवरी व मार्च माह के दौरान मनपा के आमचुनाव होने की पूरी संभावना है. यह चुनाव तीन सदस्यीय प्रभाग पध्दति से लिये जायेंगे. जिसके चलते इस चुनाव में जीत के लिए हर उम्मीदवार को अच्छी-खासी मशक्कत करनी होगी. हालांकि आगामी चुनाव को देखते हुए मौजूदा नगरसेवकों द्वारा काफी पहले से अपना काम व तैयारी शुरू कर दिये गये थे. किंतु अब चुनाव होने में महज कुछ माह का समय शेष है. ऐसे में चुनाव संबंधि गतिविधियों में काफी तेजी आ गयी है. जिसके तहत अपने द्वारा किये गये विकास कामोें के दम पर महानगरपालिका में एक बार फिर नगरसेवक के तौर पर चुने जाने हेतु मौजूदा नगरसेवकों ने जमकर मोर्चाबंदी करनी शुरू कर दी है. साथ ही कई नये इच्छूक उम्मीदवार भी चुनाव लडने की तैयारी में जुट गये है तथा मौजूदा नगरसेवकों सहित नये इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा अपने-अपने प्रभागों में मतदाताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया गया है. वहीं मनपा के मौजूदा पार्षदों द्वारा अपने-अपने प्रभाग में प्रलंबित रहनेवाले विकास कार्य जल्द से जल्द कैसे शुरू होंगे, इसे लेकर जोरदार प्रयास किये जा रहे है. मौजूदा नगरसेवकों में से कई नगरसेवकों के काम ऐन चुनावी मुहाने पर मंजूर होने के चलते उन्हें अपने-अपने काम जनता तक पहुंचाने का अवसर पर मिल गया है. जिसकी वजह से कई सदस्यों ने इन मंजूर कामों का अपने प्रभागों में भूमिपूजन करने का काम शुरू कर दिया है. चूंकि अगले माह चुनाव की अधिसूचना घोषित होकर आचार संहिता के लागू होने की संभावना है. ऐसे में आचार सहिता से पहले-पहले विकास कामों का भूमिपूजन करवाते हुए उनका प्रत्यक्ष निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर भी नगरसेवकों में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button