-
निर्वाचन आयोग को तहसिलनिहाय जनसंख्या की जानकारी भेजी गई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.30 – स्थानीय जिला परिषद तथा इसके अंतर्गत आनेवाली 11 पंचायत समितियों का कार्यकाल आगामी मार्च 2022 में खत्म होने जा रहा है. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय से सर्कल रचना हेतु तहसीलनिहाय जनसंख्या की जानकारी मांगी गई थी, जिसके चलते जिलाधीश कार्यालय द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को कुल जनसंख्या के साथ ही उसमें शामिल अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या के आंकडे भी उपलब्ध करा दिये गये है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कम से कम चार जिला परिषद सर्कल बढने की संभावना है. ऐसे में अभी से ही जिला परिषद व पंचायत समिती चुनाव की सरगर्मियां बढनी तेज हो गई है.
बता दें कि, आगामी मार्च 2022 में जिला परिषद सहित 11 पंचायत समितियों का कार्यकाल खत्म होगा. ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तय समय पर चुनाव करवाने का प्रयास किया जा रहा है. जिले में 4 तहसील मुख्यालयों में अब नगर पंचायतों का गठन किया गया है. ऐसे में संबंधित गण व गट में मतदाता संख्या कम हो गई है. जिसके चलते अब नये सिरे से प्रभाग रचना व आरक्षण की स्थिति को तय करना होगा. इस हेतु नगर परिषद, नगर पंचायत व महानगरपालिका क्षेत्र को छोडकर शेष क्षेत्र की जानकारी अनुसूचित जाति व जनजाति की जनसंख्या सहित राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत की गई है. इस जानकारी के आधार पर ही अब जिला परिषद के गट व पंचायत समिती के गण तय किये जायेंगे, ऐसा जिला निर्वाचन विभाग द्वारा बताया गया है. जिले में मनपा, नगर पंचायत व नगर परिषद के क्षेत्र को छोडकर कुल जनसंख्या 18 लाख 11 हजार 529 है. जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 3 लाख 40 हजार 432 तथा अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 3 लाख 61 हजार 434 है.
-
सबकी की नजरें सर्कल आरक्षण पर टिकी
जिला परिषद के चुनाव हेतु अब बेहद मर्यादित कालावधि शेष है और इसमें अब कई गुट आरक्षित भी होंगे. ऐसे में कई राजनीतिक दिग्गजों ने अभी से ही खम ठोंकना शुरू कर दिया है और संभावित आरक्षण का कयास लगाते हुए अपने लिए मुफीद सर्कल पर नजर रखना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में अब सभी की निगाहें जिप सर्कल के आरक्षण की ओर लगी हुई है. साथ ही हर किसी के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखें कब घोषित की जाती है, इसकी ओर भी लगी हुई है.
-
तहसीलनिहाय ग्रामीण जनसंख्या
तहसील जनसंख्या अनु. जाति अनु.जनजाति
चिखलदरा 1,08,513 7,134 87,445
चांदूर बाजार 1,75,766 34,453 14,517
मोर्शी 1,45,151 25,612 16,442
वरूड 1,57,173 24,322 28,194
तिवसा 92,246 15,283 3,586
अमरावती 1,41,270 33,541 8,822
अचलपुर 17,594 33,281 25,467
धारणी 1,67,177 6,355 1,37,210
अंजनगांव सुर्जी 1,04,523 27,057 3,599
दर्यापुर 1,38,598 41,410 11,257
भातकुली 1,04,293 27,017 6,339
चांदूर रेल्वे 77,131 16,506 4,141
धामणगांव रेल्वे 1,11,856 19,368 8,992
नांदगांव खंडे. 1,16,238 29,093 49,023
कुल 18,11,529 3,40,442 3,61,434