अभिनेता गोविंदा का आज शिवसेना में प्रवेश
करिष्मा व करीना कपूर ने भी सीएम शिंदे से की मुलाकात
मुंबई/दि.28– अभिनेता गोविंदा फिरसे राजनीति में सक्रिय हो रहे है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में उन्होंने शिवसेना में प्रवेश किया है. गोविंदा के प्रवेश को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा शुरु थी. इसके बाद 28 मार्च को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के वर्षा निवासस्थान पर अभिनेता गोविंदा शिवसेना के धनुषबाण हाथ में लेेने की जानकारी है. मुंबई के उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से गोविंदा को लोकसभा की उम्मीदवारी मिलने की चर्चा है. मुंबई उत्तर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से अमोल कीर्तिकर को उम्मीदवारी दी है. इस निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस की ओर से संजय निरूपम भी इच्छुक थे, किंतु ठाकरे ने उम्मीदवारी घोषित करने के बाद निरुपम की नाराजगी देखने मिली. ऐसे में अब गोविंदा का शिवसेना में प्रवेश होने से महागठबंधन द्वारा गोविंदा को इस निर्वाचन क्षेत्र में उम्मीदवारी मिलने की संभावना है. इसके पहले भी गोविंदा ने सांसद के रूप में काम किया है.
बॉलीवूड की दिग्गज अभिनेत्री करिष्मा कपूर और करिना कपूर भी सीएम शिंदे से भेंट करने वर्षा निवासस्थान पहुंची. इसलिए करिना और करिष्मा शिवसेना में प्रवेश करेंगी क्या? इसको लेकर चर्चा शुरु है.