जयस्तंभ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कोरोना की एंट्री
बैंक का कामकाज बंद रहने से ग्राहकों की बढ़ी परेशानियां
अमरावती/दि.२२. शहर सहित जिले में कोरोना की पकड़ मजबूत होते जा रही है. सरकारी कार्यालयों में अपनी एंट्री करने के साथ ही अब बैंकों को भी कोरोना ने अपना निशाना बना लिया है. मंगलवार को शहर के जयस्तंभ चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में कार्यरत कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद शाखा कार्यालय को ताला लगा दिया गया है.
जिससे बैंक के ग्राहकों की परेशानियां बढ़ गयी है. यहां पता चला है कि शहर के जयस्तंभ चौक परिसर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है. इस बैंक में शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में रहनेवाले नागरिकों के बैंक खाते है. इसीलिए बैंक का कामकाज निपटाने के लिए यहां पर रोजाना ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. संभावना है कि बैंक में ग्राहकों की लगातार उमडनेवाली भीड़ की वजह से ही यहां पर कोरोना की एंट्री हुई है. बैंक कर्मचारी को कोरोना का संक्रमण होने की बात सामने आने के बाद बैंक शाखा कार्यालय के गेट को ताला लगा दिया गया है और एक नोटिस चिपका दी है. जिससे बैंक का महत्वपूर्ण कामकाज निपटाने के लिए आनेवाले नागरिकों को परेशान होना पड़ा है. बैंक का कामकाज कब शुरू होगा इस बारे में फिलहाल कुछ बताया नहीं जा सकता है.