मुख्य समाचारविदर्भ

अभिनेत्री राधिका देशपांडे ने भरा समृद्धि एक्सप्रेस वे पर फर्राटा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जमकर की प्रशंसा

नागपुर/दि.14 – मराठी कला विश्व की लोकप्रिय अभिनेत्री राधिका देशपांडे इस समय ‘सियावर रामचंद्र की जय’ नामक नाटक के प्रयोग में व्यस्त है और इस नाटक के प्रयोग हेतु वे समृद्धि महामार्ग से अपना वाहन चलाते हुए नागपुर पहुंची है. ऐसे में उन्होंने समृद्धि महामार्ग पर वाहन चलाने का अपना अनुभव सोशल मीडिया के जरिए शेअर करते हुए कहा कि, उन्होंने 567 किमी की ‘मक्खन मलाई’ यात्रा की और यह यात्रा पूरी तरह से सुरक्षित भी रही. इसके साथ ही उन्होंने इस महामार्ग के निर्माण हेतु केंद्रीय भुतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के विजन की सराहना करते हुए गडकरी के कामों की जमकर प्रशंसा भी की. अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में अभिनेत्री राधिका देशपांडे ने कहा कि, जिन लोगों तक यह महामार्ग नहीं पहुंच पाया है, या जो लोग इस महामार्ग तक नहीं पहुंच पाए है, वे इस महामार्ग की बुराई कर रहे है. जबकि यह महामार्ग राज्य के 2 छोर पर बसे 2 बडे शहरों को जोडने के साथ ही बीच में पडने वाले कई बडे शहरों को भी जोडता है. सीधी बात है कि, जो लोग नियमों का पालन करते है, सुरक्षित दूरी बनाकर वाहन चलाते है, ओवर स्पीड नहीं करते और ध्यान विचलित नहीं होेने देते उनके लिए यह महामार्ग बेहद आसान व सीधा रास्ता है. साथ ही ऐसे हजारों समृद्धि सेतु राज्य में बनाए जाने चाहिए. जिसके लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी के पास नल और नील की तरह काम करने के लिए आवश्यक ‘विल’ तथा वानर सेना भी है. साथ ही हम अपनी ‘खारुताई’ (गिलहरी) की टीम भी तैयार रखेंगे. इसके साथ ही अभिनेत्री राधिका देशपांडे ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को आगामी 27 जून की शाम 7 बजे नागपुर के कविवर्य सुरेश भट सभागार में आयोजित होने जा रहे अपने नाट्य प्रयोग को देखने के लिए भी आमंत्रित किया है.

Related Articles

Back to top button