महाराष्ट्रमुख्य समाचार

चिमूर में अपर जिलाधिकारी कार्यालय

ठेका कर्मियों का मानधन बढा

* राज्य मंत्रिमंडल के फैसले
मुंबई/दि.13- शिंदे-फडणवीस सरकार ने आज अनेक महत्वपूर्ण निर्णय किए. जिसमें चंद्रपुर जिले के चिमूर और नगर जिले के साई बाबा की नगरी शिर्डी में अपर जिलाधिकारी कार्यालय स्थापित किए जाने की घोषणा की. ऐसे ही संविदा अर्थात ठेका पद्धति के कर्मचारियों का मानधन अब 16 हजार रुपए कर दिया गया है. किसानों के हित में भी कैबिनेट ने निर्णय किया है. संशोधित मदद देते हुए 1500 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि चिमूर को जिला बनाए जाने की चर्चा गत सप्ताह से चल रही थी. उसी प्रकार किसानों को मदद देने की मांग करते हुए सरकार समर्थक विधायक ही आक्रमक हो गए. अमरावती जिले के विधायक बच्चू कडू ने मंत्रालय में भूख हडताल की धमकी दी थी.
* कैबिनेट के अहम फैसले
– लातूर में पशुरोग निदान प्रयोगशाला
– पुणे में चार परिवार न्यायालय
– अतिरिक्त और फास्ट ट्रैक कोर्ट की अवधि बढी
– मानसिक बीमारी मुक्त लोगों हेतु पुनर्वास गृह
– स्वाधिनता सैनिक को घर हेतु जमीन देने परिवार की मासिक आय सीमा बढाई
-चिमूर व शिर्डी में अपर जिलाधिकारी कार्यालय

Back to top button