मुख्य समाचार

कोविड में हुआ अतिरिक्त खर्च, डीएचओ से होगी आठ करोड की वसुली

नोटीस हुई जारी, सरकारी तिजोरी में रकम जमा करने का आदेश

अमरावती-/दि.27  कोविड संक्रमण काल के दौरान आवश्यक उपाय योजनाएं करने हेतु ईसीआरपी अंतर्गत मंजूर निधी की अपेक्षा अतिरिक्त निधी खर्च करने के मामले को लेकर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिलीप रणमले की ओर 8 करोड रूपये की वसुली निकाली गई है और इस रकम को जल्द से जल्द सरकारी तिजोरी में जमा करने का आदेश राज्य स्वास्थ्य सेवा व अभियान संचालक डॉ. रामास्वामी एन द्वारा विगत 9 अगस्त को जारी की गई कारण बताओ नोटीस में दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं सहित अन्य उपाय योजनाओं के लिए ईसीआरपी अंतर्गत अमरावती जिले हेतु 36 करोड 67 लाख 59 हजार रूपये के खर्च के प्रारूप को मंजुर किया गया था. वही राज्य सरकार द्वारा 44 करोड 75 लाख 61 हजार रूपयों की निधी वितरित की गई थी. ऐसे में मंजुर प्रारूप के अलावा प्राप्त शेष 8 करोड 8 लाख 2 हजार रूपये सरकारी तिजोरी में स्थानीय प्रशासन द्वारा वापिस जमा कराया जाना अपेक्षित है. इसके संदर्भ में अमरावती के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को मुंबई स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान कार्यालय द्वारा कई बार अवगत कराया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद 8 करोड रूपयों की निधी सरकारी तिजोरी में जमा नहीं कराई गई. जिसे लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा अभियान कार्यालय द्वारा अपनी आपत्ति दर्ज करायी गई है.
कोविड-19 संक्रमण काल के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं व अन्य बातों पर हुए खर्च को देखते हुए हमने राज्य सरकार से इससे पहले 14 करोड रूपये की मांग की थी. जिसमें से कोविड संक्रमण काल के दौरान सेवा देनेवाले कर्मचारियों का वेतन अदा करने हेतु हाल ही में जिलाधीश द्वारा आपत्ति व्यवस्थापन से 3 करोड रूपये की निधी प्रदान की गई है. वही अब भी हमें राज्य सरकार से 11 करोड रूपयों की निधी मिलना अपेक्षित है. ऐसे में सरकारी तिजोरी में 8 करोड रूपये अदा करने की नोटीस मिलने से मैं खुद अचंभित हूं.
– डॉ. दिलीप रणमले
जिला स्वास्थ्य अधिकारी

Related Articles

Back to top button