डफरीन अस्पताल को 6.45 करोड की अतिरिक्त निधी
विधायक सुलभा खोडके के प्रयास रहे सफल
-
मेडिकल गैस पाईप, सोलर वॉटर हिटर व सीसीटीवी के काम होंगे पूरे
-
परसों अधिवेशन में पूरक मांग को मिलेगी मंजूरी
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – जिले में सबसे बडा प्रसूतिगृह रहनेवाले जिला स्त्री अस्पताल का तेजी से विस्तार हो और यहां पर अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए नई इमारत में जिला स्त्री अस्पताल कार्यान्वित हो, इस दृष्टिकोण से स्थानिय विधायक सुलभा खोडके द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है. जिसके तहत यहां पर बनाये जा रहे 200 बेड की क्षमतावाले अस्पताल का कार्य प्रगतिपथ पर रहते समय अब भौतिक सुविधा से संबंधित कामों के लिए विधायक सुलभा खोडके द्वारा 6 करोड 45 लाख 59 हजार रूपयों की निधी मंजुर करायी गयी है. जिसे आगामी 5 जुलाई को विधान मंडल के पावस सत्र के दौरान पूरक मांग के तहत मंजुरी मिलनेवाली है. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके द्वारा राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजीत पवार के प्रति आभार ज्ञापित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि विधायक सुलभा खोडके ने अपने डेढ वर्ष के कार्यकाल में ही जिला स्त्री अस्पताल के लिए करीब 26.64 करोड रूपये की निधी मंजुर करायी है. साथ ही इसमें अब 6.45 करोड रूपयों की निधी भी जुड जायेगी. अब तक प्राप्त निधी से इस अस्पताल के निर्माण कार्य ने जबर्दस्त रफ्तार पकडी है और जल्द ही पुराने अस्पताल को नई सुसज्जित व प्रशस्त इमारत में स्थलांतरित कर दिया जायेगा. विधायक सुलभा खोडके द्वारा स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन के कामकाज की नियमित समीक्षा करने के साथ-साथ यहां की सुविधाओं व जरूरतों का भी समय-समय पर मुआयना किया गया. जिसके चलते 200 बेड के इस अस्पताल को 400 बेड की श्रेणीवृध्दि प्राप्त हुई और यहां पर मेडिकल गैस पाईपलाईन, सोलर वॉटर हिटर, रूफ टॉप प्लॉट तथा सीसीटीवी के काम पूर्ण करने हेतु विधायक सुलभा खोडके द्वारा उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार से अतिरिक्त निधी की मांग की गई है. जिसके चलते 6 करोड 45 लाख 59 हजार रूपये के बजट व प्रारूप को प्रशासकीय मान्यता दी गई है. साथ ही वित्त मंत्री अजीत पवार ने 5 जुलाई से शुरू हो रहे मान्सून सत्र के दौरान इसे पूरक मांगों में शामिल करते हुए फंड रिलीज करने का आश्वासन दिया है.