अमरावतीमुख्य समाचार
अदिब अहेतेशाम ने किया अचलपुर का नाम रोशन
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने किया सत्कार
-
नीट परीक्षा मे 720/622अकं प्राप्त किया
अमरावती दि १८ : अमरावती ज़िले अचलपुर के मोमिनपुरा में रहने वाले अदिब अहेतेशाम अब्दुल वसिम ने २०२० नीट की परीक्षा में 720 में से 622 अंक हासिल कर अचलपुर का नाम पूरे जिले में रोशन किया!
अदिब एहतेशाम ने नीट परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग १०९४९ व कैटेगरी रैंकिंग ४०९७ स्थान प्राप्त किया है! मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले अदिब एहतेशाम ने अकोला के चौधरी कोचिंग क्लास से नीट परीक्षा की तैयारी कर अच्छे अंक प्राप्त कर अपना अपने परिवार अपने शहर और कोचिंग क्लास का नाम रोशन किया!अदिब अहेतेशाम के पिता और दादा ट्रक ऑनर हैं! अदिब एहतेशाम अपनी सर्वश्रेष्ठ कामयाबी हासिल कर अपने परिवार का नाम रोशन किया जिसकी वजह से परिवार के सभी सदस्य बहुत खुश है और इस कामयाबी के लिए अपने खालीक व मालिक का शुक्र अदा कर रहे हैं!
अदिब एहतेशाम की नीट परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने पर अमरावती जिला इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की टीम ने उनके घर जाकर उनका सत्कार किया सत्कार करने वालों में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राज्य सचिव डॉ अब्दुल रहीम भारती साहब, महाराष्ट्र यूथ मुस्लिम लीग प्रेसिडेंट इमरान अशरफी, अचलपुर मुस्लिम लीग यूनिट से अब्दुल मजीद साहब, मोहम्मद इकबाल साहब, शेख इस्माइल साहब, सलीम भाई कुरेशी, सैयद रफीक साहब, अहमद भाई, अन्नू भाई, हम भारत के लोग संगठन से डॉ असलम भारती, कामरान अहमद अंसारी, नासिर सोलंकी, डॉ जैनुल आबेदीन मौजूद थे!