महामोर्चा में आदित्य ठाकरे ऐसी भी दिलेरी, कृति की सर्वत्र प्रशंसा
मुंबई /दि.१७-विधायक आदित्य ठाकरे ने द्वारा मुंबई महामोर्चा में की गई सराहनीय कृति सभी के लिए चर्चा का विषय बनी है. कुर्सी को लेकर राजनीतिक नेताओं में राजनीति कितनी प्रिय होती है, यह सभी जानते है. कुर्सी पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है. महामोर्चा के लिए मंच पर रखी गई कुर्सी पर बैठने का मौका मिलेंं इसके लिए कई लोग प्रयास करते है. मुंबई में महामोर्चा के मंच पर आदित्य ठाकरे विराजमान थे, इस दौरान संजय राऊत भी वहां पहुंचे. लेकिन मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं थी. संजय राऊत को मंच पर खडे़ देख आदित्य ठाकरे ने अपनी कुर्सी पर उन्हें बैठने का आग्रह किया और वह स्वयं खडे रहे. आदित्य ठाकरे ने संजय राऊत का हाथ पकडकर उन्हें कुर्सी पर बिठाया. इतनाही नहीं बाजू में बैठे बालासाहब थोरात ने भी संजय राऊत को आग्रह कर आदित्य की कुर्सी पर बिठाया. आदित्य ठाकरे को अनेक कार्यक्रमों में बैठने के लिए पहली कतार में अथवा महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठने की व्यवस्था की जाती है. लेकिन कई बार वे वरिष्ठों को प्राथमिकता देते है, यह कई बार देखने मिला है.