अभी उम्र व अनुभव में कच्चे हैं आदित्य ठाकरे
शिंदे गुट प्रवक्ता केसरकर ने दी गंभीर सलाह
मुंबई/ दि.25 – राज्य में निवेश लाने हेतु सीएम एकनाथ शिंदे व्दारा किये गए दावोस दौरे में करीब 35 से 40 करोड रुपए का खर्च हुआ. इस दौरे में सीएम शिंदे ने क्या किया, इसकी जानकारी सबके सामने रखी जानी चाहिए, ऐसी मांग ठाकरे गुट के नेता व युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे व्दारा उठाई गई थी. जिसपर पलटवार करते हुए शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि, कम उम्र रहने के चलते आदित्य ठाकरे के पास कोई अनुभव नहीं है. यही वजह है कि, वे आये दिन कुछ भी बोलकर हंसी का पात्र बन जाते है.
आदित्य ठाकरे के आरोप को हास्यास्पद बताते हुए दीपक केसरकर ने कहा कि, पूरी दुनियाभर के लोग दावोस में चार्टर्ड विमानों से ही आते है और इससे पहले भी कई मुख्यमंत्रियों ने चार्टर्ड विमानों से यात्रा की है. चार्टर्ड विमान से यात्रा करना कोई अपराध नहीं है, यह बात शायद आदित्य ठाकरे को पता नहीं है. वहीं दावोस दौरे के लिए सीएम शिंदे का कमर्शियल विमान से टिकट बुक किया गया था. दावोस में 37 हजार करोड रुपयों के प्रकल्प महाराष्ट्र में आनेवाले थे. ऐसे समय सीएम शिंदे का गैरहाजिर रहना ठीक नहीं रहा होता, बल्कि यह एक तरह से प्रधानमंत्री का अपमान हुआ होता. इन तमाम बातों की जानकारी से शायद आदित्य ठाकरे अंजान है और निम्न स्तर की राजनीति कर रहे है.