अमरावतीमुख्य समाचार

तैराकी स्पर्धा हेतु आदित्य का चयन

अमरावती/दि.13- महाराष्ट्र राज्य तैराकी स्पर्धा हेतु तखतमल विज्ञान कॉलेज के छात्र आदित्य किशोर अंबुलकर का चयन हुआ है. उसने पांच जिलों की शालेय स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसके बलबूते पुणे में आयोजित राज्यस्पर्धा हेतु उसका चयन किया गया. आदित्य ने इसका श्रेय हव्याप्रमं के प्रशिक्षक निर्मल, मयूर और शाला के मंगेश तथा माता-पिता को दिया है.

Back to top button