अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रैक्टर पलटने से आदिवासी युवक की मौत

अमरावती/प्रतिनिधि दि.9 – जिले के आदिवासी बहुल धारणी में आज सुबह एक सडक दुर्घटना में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई. यह दुर्घटना धारणी से लगभग 7 किलोमीटर दूरी पर बेरदा भुरु गांव तालाब के पास आज सुबह 7 बजे के दौरान घटीत हुई. मृत युवक का नाम रोहित धांडे बताया गया है. रोहित ट्रैक्टर चला रहा था. बीच रास्ते में ट्रैक्टर पर से उसका संतुलन बिगडने से ट्रैक्टर पलटी खा गया. दुर्घटना में रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बेरदा भुरु गांव के पुलिस पटेल ने दुर्घटना की जानकारी धारणी पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है.

Back to top button