अमरावतीमुख्य समाचार

शिक्षक विधायक के चुनाव हेतु प्रशासन पूरी तरह से तैयार

1 दिसंबर को 77 केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट

  • 348 अधिकारियों व कर्मचारियों की हुई नियुक्ति

  • कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों के साये में होगा मतदान

  • संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने पत्रवार्ता में दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८– आगामी 1 दिसंबर को अमरावती संभाग के पांचो जिलों में संभागीय शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव हेतु मतदान की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. इस हेतु समूचे संभाग में 77 मतदान केंद्र बनाते हुए मतदान केेंद्र अध्यक्ष व मतदान अधिकारी के रूप में 348 अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ती की गई है. साथ ही 27 झोनल अधिकारी भी तैनात किये गये है. इन सभी मतदान केेंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण व सुरक्षित ढंग पूर्ण करने हेतु प्रशासन की ओर से तमाम आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है और कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों व निर्देशों का पालन करते हुए 1 दिसंबर को मतदान की प्रक्रिया पूर्ण करवायी जायेगी. इसके बाद 3 दिसंबर को अमरावती के विलासनगर स्थित शासकीय धान्य गोदाम में प्रात: 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए भी 186 अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्ती करते हुए तमाम आवश्यक तैयारियों को पूर्ण कर लिया गया है. इस आशय की जानकारी निर्वाचन निर्णय अधिकारी व संभागीय राजस्व आयुक्त पीयूष सिंह द्वारा अपने कार्यालय में बुलायी गयी पत्रवार्ता में दी गई.
चुनावी तैयारियों से संबंधित जानकारी देने हेतु बुलायी गयी इस पत्रकार परिषद में संभागीय राजस्व आयुक्त पीयूष सिंह ने बताया कि, इस चुनाव की अधिसूचना 2 नवंबर को घोषित की गई. पश्चात 5 से 12 नवंबर तक नामांकन प्रक्रिया चली. जिसमें कुल 28 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किये गये थे. जिन्हें 13 नवंबर को की गई पडताल में वैध पाया गया. पश्चात 17 नवंबर को नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन पत्र पिछे लिया गया और अब इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 27 प्रत्याशी चुनाव लड रहे है.
इस बात के मद्देनजर निर्वाचन विभाग द्वारा अब मतपत्रिकाओं को तैयार करवाने के साथ ही मतदान केंद्रों पर तमाम व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है. साथ ही मतदान पश्चात होनेवाली मतगणना के लिए भी तमाम आवश्यक तैयारियां की जा रही है. जिसके तहत मतगणना स्थल सहित सभी मतदान केंद्रों पर निर्वाचन संबंधी कामकाज के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को नियुक्त किया जा रहा है. इसके अलावा इन सभी स्थानों पर कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों व व्यवस्थाओं को उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही सभी स्थानों पर सैनिटाईजेशन भी करवाया जायेगा.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए निर्वाचन निर्णय अधिकारी व संभागीय आयुक्त पीयूष सिंह ने सभी शिक्षक मतदाताओं से इस चुनाव हेतु प्रशासन के साथ आवश्यक सहयोग करने का आवाहन किया है.

Back to top button