कचरा ठेका की पूरी जानकारी दे प्रशासन
नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत ने आयुक्त रोडे से की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2 – दैनिक अमरावती मंडल द्वारा कचरे एवं गंदगी की समस्या एवं साफ-सफाई की अव्यवस्था को लेकर चलाये जा रहे अभियान की गूंज अब मनपा गलियारे में भी सुनाई देने लगी है. सोमवार को मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने निगमायुक्त प्रशांत रोडे को ज्ञापन सौंपते हुए शहर से कचरा संकलित करते हुए उसे कंपोस्ट डिपो पर पहुंचाये जाने के काम संबंधी पूरी जानकारी दिये जाने की मांग की है.
इस ज्ञापन में कहा गया है कि, कचरा संकलन का ठेका रहनेवाले ठेकेदार द्वारा पूरे शहर से दिनभर के दौरान कितनी बार कचरा उठाया जाता है और कचरा कंटेनर ले जानेवाले वाहनों का जीपीएस लोकेशन लिया जाता है अथवा नहीं, इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा दी जाये. साथ ही कंपोस्ट डिपो पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी उपलब्ध कराये जाये. इसके अलावा कचरा कंटेनर ले जानेवाले वाहनों द्वारा एक दिन में कितनी फेरियां लगायी जाती है, इसकी जानकारी भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जाये. ज्ञापन सौंपते समय हुई चर्चा में मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने शहर में व्याप्त कचरे और गंदगी की समस्या पर चिंता जताने के साथ ही रोष प्रकट किया और शहर में फैल रही डेंग्यू व चिकन गुनिया जैसी संक्रामक महामारियों के मद्देनजर जल्द से जल्द साफ-सफाई के कामों को गतिमान करने की जरूरत प्रतिपादित की.