महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती मनपा पर प्रशासक राज बढा

राज्य मंत्रिमंडल का निर्णय

* कोरोना बूस्टर डोज मुहिम होगी गतिमान
* 17 सितंबर से गांधी सेवा पखवाडा
मुुंबई/दि.12 – शिंदे-फडणवीस मंत्रिमंडल की बैठक में अमरावती, नागपुर, अकोला मनपा में प्रशासक की समयावधि बढा देने का निर्णय किया गया. सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय प्रलंबित होने से अभी निकाय चुनाव नहीं हो सकते, इसलिए निकायों में नियुक्त प्रशासक को समयावृद्धि देने का फैसला कैबिनेट ने घोषित किया हैं. अमरावती मनपा में प्रवीण आष्टीकर गत 8 मार्च से प्रशासक के रुप में कार्यरत हैं. हाल ही में उनकी 6 माह की अवधि पूर्ण हुई हैं. अब कैबिनेट निर्णय से अगले और कुछ माह तक वे मनपा में सर्वेसर्वा बने रहेंगे.
* राष्ट्रपिता सेवा पखवाडा
बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी दी. जिसके अनुसार प्रदेश में कोरोना की रोकथाम हेतु बूस्टर डोज अभियान को गतिमान किया जाएगा. भले ही मरीजों की संख्या कम हो रही हैं. किंतु लापरवाही नहीं बरती जाएगी. सीएम ने 17 सितंबर से 2 अक्तूबर दौरान राष्ट्रपिता सेवा पखवाडा मनाने का ऐलान किया. लोगों की शिकायतों पर जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए यह उपक्रम उपयोगी होगा. ऐसा भी मुख्यमंत्री ने कहा. आज की बैठक में नासिक जिले के उर्ध्व गोदावरी प्रकल्प के चौथे संशोधित प्रस्ताव को भी मान्यता दी गई. ऐसे ही सिंगर में दिवाणी न्यायालय वरिष्ठ स्तर की स्थापना को मान्यता दी गई. महाराष्ट्र विक्री कर न्यायाधिकरण के नागपुर, पुणे और मुंबई की खंडपीठ को समयावृद्धि दी गई हैं. बैठक मेें पशुधन बचाने के लिए लंपी रोग की रोकथाम हेतु कडे कदम उठाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये हैं. उन्हें अपने क्षेत्र में लंपी बीमारी को और फैलने से रोकने बारीक नजर रखने कहा गया हैं. कोरोना काल में वैद्यकीय सेवा देने वाले ठेका पद्धति के कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया हैं. उनके सेवा काल को गुणांकन देने का निर्णय कैबिनेट ने किया हैं. जिससे निकट भविष्य में उनकी नौकरी का मार्ग खुल सकता हैं.

Related Articles

Back to top button