मुख्य समाचार

कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया स्थगित

मराठा आरक्षण को मिले स्थगनादेश का असर

  • राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, सेकंड राउंड के प्रवेश लटके

  • जीरो व फस्र्ट राउंड के प्रवेश पर नहीं होगा कोई असर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.११ – दो दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट द्वारा विशेष पिछडा वर्गीय संवर्ग (एसईबीसी) आरक्षण का लाभ जारी शैक्षणिक सत्र में संबंधित संवर्ग के विद्यार्थियों को देने संदर्भ में स्थगनादेश दिया गया था. जिसका सीधा असर कक्षा ११ वीं के प्रवेश हेतु चल रही प्रक्रिया पर पडा है और सुप्रीम कोर्ट से स्टे ऑर्डर मिलते ही राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को कक्षा ११ वीं के प्रवेश हेतु चलायी जा रही केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया को फिलहाल रोक देने का आदेश दिया है. ऐसे में अब सरकार की ओर से मिलनेवाले अगले आदेश तक कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर अमरावती की केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया समिती के प्रा. अरविन्द मंगले से संपर्क किये जाने पर उन्होंने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि, मराठा समाज को एसईबीसी संवर्ग के तहत आरक्षण देणे के संदर्भ में इससे पहले राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश जारी किया गया था. जिसके चलते कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया में एसईबीसी संवर्ग हेतु भी सीटें आरक्षित रखी गयी है, लेकिन दो दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने मराठा आरक्षण को लेकर स्थगनादेश जारी किया है. जिसमें जारी शैक्षणिक सत्र के दौरान एसईबीसी संवर्ग के तहत आरक्षण का लाभ नहीं दिये जाने की बात कही गयी है. ऐसे में सरकार एवं राज्य शिक्षा विभाग की ओर से फिलहाल कक्षा ११ वीं की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया को रोक देने का आदेश प्राप्त हुआ है. प्रा. अरqवद मंगले ने बताया कि, इस समय कक्षा ११ वी के ऑनलाईन प्रवेश के दूसरे राउंड की प्रक्रिया चल रही है तथा १० सितंबर को दूसरे राउंड में प्रवेश हेतु पात्र विद्यार्थियों की मेरीट सूची घोषित कर दी गई. जिसके चलते संबंधित विद्यार्थियों को १०, ११ व १२ सितंबर को उन्हें आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश लेना था, लेकिन अब सरकारी आदेश जारी हो जाने के चलते दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया को फिलहाल रोक दिया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि, इससे पहले जीरो राउंड व फस्र्ट राउंड में जीन ४ हजार ९३२ सीटों पर प्रवेश निश्चित हो चुके है, उन विद्यार्थियों पर इस आदेश का कोई प्रभाव नहीं पडेगा और उनके प्रवेश यथावत रहेंगे. वहीं सरकार की ओर से आरक्षण एवं कोटा को लेकर नई नीति तय किये जाने के बाद नये निर्देश मिलने पर दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया को दुबारा शुरू किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button