सरकारी आदेश की प्रतिक्षा में अटकी कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया
मराठा आरक्षण को स्थगनादेश मिलने से रोक दिया गया था प्रक्रिया को
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – विगत दिनों सुप्रीम कोर्ट द्वारा मराठा आरक्षण से संबंधित याचिका को सुनवाई हेतु सुप्रीम कोर्ट के पास भेजे जाने के साथ ही मामले की अंतिम सुनवाई तक मराठा आरक्षण पर अमल पर स्थगनादेश दे दिया गया था और मराठा आरक्षण के तहत शैक्षणिक प्रवेश देने व पदभरती करने पर रोक लगा दी गई थी. जिसके चलते राज्य सरकार ने समूचे राज्य में चल रही कक्षा ११ वीं की केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया को रोक देने का आदेश जारी किया था. ऐसे में पिछले बारह दिनों से कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया रूकी पडी है और सभी संबंधित विद्यार्थी व उनके अभिभावक इस मामले को लेकर सरकार के अगले आदेश की प्रतिक्षा कर रहे है. उल्लेखनीय है कि, जारी माह में ७ सितंबर तक कक्षा ११ वी की ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के तहत जीरो राउंड व फस्र्ट राउंड की प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो गयी थी तथा १० सितंबर को दूसरे राउंड की मेरीट सूची घोषित करने के साथ ही दूसरे राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनेवाली थी. लेकिन इससे पहले ही ९ सितंबर को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए कक्षा ११ वीं की प्रवेश प्रक्रिया को अस्थायी तौर पर रोक देने का आदेश जारी किया. हालांकि इस आदेश की वजह से जीरो राउंड व पहले राउंड में प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों पर कोई असर नहीं पडनेवाला था. किंतु अगले राउंड व प्रवेश के अगले चरण पूरी तरह से रूक गये है. इस संदर्भ में जानकारी हेतु संपर्क किये जाने पर अमरावती केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया समिती के अध्यक्ष प्रा. अरविंद मंगले से संपर्क किये जाने पर उन्होंने बताया कि, यदि सरकार द्वारा इस प्रवेश प्रक्रिया पर रोक नहीं लगायी जाती, तो अब तक दूसरा व तीसरा राउंड खत्म होकर चौथे राउंड की प्रक्रिया चल रही होती. साथ ही जारी माह के अंत तक इस प्रवेश प्रक्रिया का करीब ९० फीसदी कामकाज खत्म हो चुका रहता, लेकिन पिछले बारह दिनों से दूसरे राउंड की ही प्रवेश प्रक्रिया अटकी पडी है, और फिलहाल तक सरकार की ओर से कोई नया आदेश नहीं मिलने की वजह से स्थिति काफी संभ्रमवाली देखी जा रही है.