कक्षा ११ वीं में प्रवेश की सरगर्मी शुरू
राज्य में ३ लाख ९५ हजार विद्यार्थियों का हुआ पंजीयन
- गत वर्ष की तुलना में इस बार विद्यार्थियों की संख्या अधिक
हीं/स /दि.६ पुणे-राज्य के शालेय शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु शुरू की गई केंद्रीय ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया में राज्य के प्रमुख शहरों के ३ लाख ९५ हजार ६४३ विद्यार्थियों द्वारा अब तक अपना पंजीयन कराया जा चुका है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष पंजीयन करानेवाले विद्यार्थियों की संख्या अधिक है. जिसके चलते इस वर्ष कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु कडी प्रतिस्पर्धा दिखाई देगी. बता दें कि, राज्य में अमरावती सहित नागपुर, औरंगाबाद, नाशिक, qपपरी qचचवड, मुंबई व पुणे मनपा क्षेत्र में स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों में कक्षा ११ वीं के प्रवेश की प्रक्रिया केंद्रीय ऑनलाईन पध्दति से की जा रही है. इसके लिए २४ जुलाई से ऑनलाईन आवेदन स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू हुई और बुधवार ५ अगस्त की शाम ६ बजे तक ३ लाख ९५ हजार ६४३ विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन किया. जिसमें अमरावती के १० हजार ३४१, नागपुर के ३१ हजार ६०७, औरंगाबाद के १५ हजार ४११, नाशिक के २५ हजार ९०३, पुणे के ८४ हजार १३३ तथा मुंबई के २ लाख २८ हजार २४८ विद्यार्थियों का समावेश है. ज्ञात रहे कि गत वर्ष राज्य के १ हजार ६०५ कनिष्ठ महाविद्यालयों की ५ लाख ६० हजार ६८२ सीटोें के लिए प्रवेश प्रक्रिया चलायी गयी थी. जिसमें से ३ लाख ६६ हजार ४९५ सीटोें पर राज्य के विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था और पूरे राज्य में १ लाख ९४ हजार ३३५ सीटें रिक्त रह गयी थी, लेकिन इस बार कक्षा १० वीं का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार रहा है और गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. ऐसे में कक्षा ११ वीं में प्रवेश हेतु पंजीयन करानेवाले विद्यार्थियों की संख्या भी बढ गयी है. जिसके चलते इस बार कक्षा ११ वीं में प्रवेश प्राप्त करने हेतु विद्यार्थियों के बीच कडी प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है.