वकील लाईन का पुलगेम अड्डा तुरंत बंद कराया जाये
परिसरवासियों ने सीपी डॉ. सिंह को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.2– स्थानीय गांधी चौक व वकील लाईन परिसर निवासियोें ने शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से मुलाकात करते हुए मांग की है कि, गांधी चौक में गजानन महाराज मंदिर के पास स्थित पुलगेम अड्डे को तुरंत बंद कराया जाये, क्योंकि यहां पर पुलगेम के नाम पर देर रात तक लोगबाग जुआ और क्रिकेट सट्टा खेलते है. साथ ही शराब व सिगरेट पीते हुए जबर्दस्त उत्पात मचाते है. जिसकी वजह से परिसरवासियों को काफी तकलीफ होती है, साथ ही यहां पर रहनेवाली महिलाओं व युवतियों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है.
इस संदर्भ में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि, गांधी चौक के निकट स्थित वकील लाईन वाडा में विगत 60 वर्षों से श्रीराम व श्री गजानन महाराज का मंदिर है. जहां परिसर सहित समूचे शहर के भाविक श्रध्दालु सुबह-शाम देवदर्शन हेतु आते है. यहीं पर तरडेजा नामक व्यक्ति की जगह को रवी डेंबला नामक व्यक्ति ने करीब डेढ वर्ष पूर्व 1 लाख रूपये प्रतिमाह के किराये से लिया है और वहां पर पुलगेम अड्डा खोला है. लेकिन यहां पुलगेम के नाम पर कई अनैतिक कार्य चलते है. जिससे परिसरवासियों को आये दिन कई परेशानियों का सामना करना पडता है. इस संदर्भ में पूल गेम संचालक डेंबला और इस जगह के मालिक तरडेजा को यह अड्डा बंद करवाये जाने का निवेदन करने पर उन्होंने परिसरवासियों को ही धमकाना शुरू किया. ऐसे में अब यह बेहद जरूरी है कि, पुलिस द्वारा मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस पुल गेम अड्डा को बंद करवाया जाये.
ज्ञापन सौपते समय राजेश गुप्ता, किरण घुंटे, सुरेश ठाकरे, कुमुद जडे, हरिश जडे, आर. पीडीयार, कल्पना घुटे, किशोर जडे, लक्ष्मी शर्मा, नेहा विश्वकर्मा, मुकेश शर्मा, रेखा दलाल, कुणाल घुटे, विक्रम दलाल, प्रकाश मार्कंडेय, प्रीति शर्मा आदि उपस्थित थे.