
* नीरी को रिपोर्ट हेतु करेगी भुगतान
* मामला करोडोें के जुर्माने का
अमरावती/ दि. 22- मनपा के सुकली कंपोस्ट डिपो से हो रहे प्रदूषण के कारण हरित लवाद द्बारा जुर्माना किए जाने के मामले में नीरी से हुए अनुबंध और अन्य बातों को लेकर मनपा ने आज सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र दाखिल किया. जिसमें नीरी की जांच रिपोर्ट के लिए 10 लाख रूपए का भुगतान किए जाने का उल्लेख हैं. यह भुगतान कार्य आदेश के साथ अध्ययन शुरू करने 60 प्रतिशत और शेष 40 प्र्रतिशत अंतिम मसौदा रिपोर्ट जमा करने के बाद किया जायेगा. उसी प्रकार मनपा में सुकली साइट की वास्ट प्रक्रिया सुविधा, अकोली और सुकली के प्रक्रिया प्रकल्प, दुर्गापुर में बायो मेडिकल वास्ट की सुविधा की ऑडिट रिपोर्ट भी शपथ पत्र के साथ अदालत में प्रस्तुत करने की जानकारी है. सूत्रों ने बताया कि इस बारे में अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी. उस समय नीरी की संशोधन रिपोर्ट मनपा को प्रस्तुत करनी है. उसी प्रकार मामले में अंतिम सुनवाई 8 दिसंबर को तय की गई है. उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने कंपोस्ट डिपो से प्रदूषण की वजह से मनपा पर 47 करोड रूपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया था. जिसे चुनौती दी है. कोर्ट से मनपा को अस्थायी राहत मिली है.