महाराष्ट्रमुख्य समाचार

20 वर्ष बाद भाजपा के दो किलों में लगी सेंध

पुणे व नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में राकांपा व कांग्रेस ने मारी बाजी

  • पुणे से अरूण लाड व नागपुर से अभिजीत वंजारी विजयी

मुंबई/दि.4 – इस बार स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा और महाविकास आघाडी के बीच सीधी भिडंत दिखाई दी. पुणे व नागपुर के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को विगत लंबे समय से भाजपा का मजबूत गढ माना जाता था, लेकिन इस बार महाविकास आघाडी ने भाजपा के इन दोनोें किलों में सेंध लगा दी है. जिसके तहत पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जहां राकांपा के अरूण लाड विजयी रहे है, वहीं नागपुर पदवीधर निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के अभिजीत वंजारी अब जीत के बेहद करीब है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को भाजपा के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस का मजबूत गढ माना जाता है और इस सीट पर चुनाव को बेहद प्रतिष्ठापूर्ण माना जा रहा था. लेकिन भाजपा की ओर से प्रत्याशी बनाये गये संदीप जोशी मतगणना की शुरूआत से ही दूसरे स्थान पर चल रहे थे और उन्हें काफी वोटों से हार का सामना करना पडा. वहीं दूसरी ओर पुणे स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राकांपा के अरूण लाड ने पहली पसंद के 1 लाख 22 हजार 145 वोट लेते हुए भाजपा के संग्राम देशमुख को 48 हजार 824 वोटों से पराजीत किया है.

  • मराठवाडा स्नातक क्षेत्र से आघाडी के सतीश चव्हाण की विजयी हैट्रीक

वहीं दूसरी ओर मराठवाडा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी के प्रत्याशी सतीश चव्हाण ने पहली पसंद के 1 लाख 16 हजार 638 वोट हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी व भाजपा प्रत्याशी शिरीष बोरालकर को 57 हजार 895 वोटों के अंतर से हराया. चव्हाण पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे और 20 घंटे चली मतगणना के बाद उन्हें विजयी घोषित किया गया.

Election-Amravati-Mandal

Related Articles

Back to top button