एक सप्ताह बाद फिर गुलजार हुई फसल मंडी
कृषि उपज की खरीदी-बिक्री का व्यवहार हुआ शुरू
अमरावती/प्रतिनिधि दि.12 – केंद्र सरकार द्वारा अचानक लागू किये गये स्टॉक लिमीट के खिलाफ खरीददार व अडत एसोसिएशन द्वारा शुरू किये गये काम बंद आंदोलन को सोमवार 12 जुलाई से खत्म कर दिया गया है. जिसके बाद अमरावती जिले की सभी फसल मंडियां एक बार फिर पहले की तरह गुलजार हो गई है और यहां पर किसानों से उनकी उपज खरीदने का काम शुरू हो गया है.
बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा कृषि उपज, विशेषकर दाल व दलहन के अधिकतम स्टॉक की सीमा तय कर लिये जाने के चलते खरीददारों व अडत व्यवसायियों में जबर्दस्त रोष की लहर फैल गई थी और खरीददार एसो. व अडत एसो. द्वारा कृषि उपज की खरीदी-बिक्री को बंद करने का निर्णय लिया गया था. जिसकी वजह से विगत पूरे सप्ताह अमरावती जिले सहित समूचे राज्य की फसल मंडियों में कृषि उपज की खरीदी-बिक्री का कामकाज पूरी तरह से बंद था. वहीं दो दिन पूर्व शनिवार को दोनों संगठनों की संयुक्त बैठक में सोमवार 12 जुलाई से कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में पहले की तरह कामकाज शुरू करने और कृषि उपज की खरीदी-बिक्री को शुरू करने का फैसला लिया गया. जिसके चलते सोमवार 12 जुलाई से हडताल को खत्म करते हुए खरीददार एसो. व अडत व्यवसायियों द्वारा फसल मंडी में एक बार फिर अपना कामकाज शुरू किया गया है. ऐसे में एक सप्ताह से चली आ रही हडताल के खत्म होने से फसल मंडिया एक बार फिर पहले की तरह गुलजार दिखाई दे रही है.