महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

आखिर पति ही निकला पत्नी की हत्या का आरोपी

वडनेरा ग्राम के हत्याकांड प्रकरण मे आरोपी गिरफ्तार

खामगांव/दि.25– वडनेर खेत शिवार में 21 जनवरी को गंगा नितिन कलस्कार की चाकू से वार कर पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई थी. इस प्रकरण में सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद मृतक महिला का पति ही आरोपी निकला. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गंगा कलस्कार की हत्या होने के बाद पति नितिन कलस्कार की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया था. जांच में पुलिस को घटनास्थल से एक चाकू और आरोपी का दुपट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने घटना उजागर होने के बाद डॉग स्क्वॉड की सहायता ली. तब श्वान ने मृतक महिला के पति नितिन एकनाथ कलस्कार का मार्ग दिखाया. साथ ही रुमाल और दुपट्टे का गंध देने पर नितिन कलस्कार की तरफ ही वह गया. घटना में इस्तेमाल चाकू भी घर का ही था. साथ ही घटना के समय आरोपी का मोबाइल लोकशन घटनास्थल खेत में ही पाया गया. इसके अलावा आरोपी खेत की तरफ जाता रहने के सीसीटीवी फुटेज मिलने से नांदूरा पुलिस ने आरोपी पति नितिन कलस्कार (44) को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच नांदूरा पुलिस आगे कर रही है. यह कार्रवाई थानेदार विलास पाटिल, सहायक निरीक्षक नागेश जायले, कैलाश सुरडकर, मिलिंद जवंजाल, राहुल ससाने, विनोद भोजने, मानकर झगरे, रविंदर सावले, महिला जवान कल्पना गिरी, दिपाली सुरडकर के दल ने की.

Back to top button