अमरावतीमुख्य समाचार

आखिर घरेलू नौकरानी ही निकली चोर

पूर्व पार्षद लुंगारे के घर हुई चोरी की गुत्थी सुलझी

अमरावती /दि.16- करीब दो माह पूर्व भाजपा की पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे के कांता नगर परिसर स्थित घर पर ढाई लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषणों की चोरी हुई थी. इसे लेकर शिकायत दर्ज कराते हुए पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे ने अपने घर में कामवाली बाई के तौर पर काम करने वाली महिला पर चोर रहने का संदेह जताया था. हालांकि उस वक्त उक्त महिला की पूछताछ व तलाशी लेने पर चोरी का माल बरामद नहीं हुआ था. परंतु गाडगे नगर पुलिस ने उक्त महिला पर अपनी नजर बनाई रखी और उक्त महिला ने जैसे ही अपने एक सहयोगी ऑटो चालक के साथ मिलकर शहर के एक सोनार से चोरी का सोना बेचने हेतु संपर्क किया वैसे ही पुलिस ने उक्त महिला को अपनी हिरासत में लेकर उससे दुबारा कडी पूछताछ की तथा उसके पास से इस बार चोरी का माल भी बरामद किया. साथ ही चोरी का माल बेचने में सहायकता करने वाले ऑटो चालक को भी गाडगे नगर पुलिस को गिरफ्तार किया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल व विक्रम साली, सहायक पुलिस आयुक्त पूनम पाटिल के मार्गदर्शन तथा गाडगे नगर के थानेदार गजानन गुल्हाणे के नेतृत्व में पीएसआई गजानन राउत व पुलिस कर्मी सुभाष पाटिल, आस्तिक देशमुख, गजानन वर्डे, सुशांत प्रधान, प्रशांत वानखडे, सागर धरमकर के पथक द्वारा की गई.

Back to top button