अमरावतीमुख्य समाचार

सिर चढकर बोला शिवभक्ति का खुमार

‘बम भोले’ व ‘हर हर महादेव’ के उद्घोषों की रही गूंज

* शिव मंदिरों में भाविक श्रद्धालूओं की उमडी भारी भीड
* महाशिवरात्रि पर जमकर बही भक्ति की गंगा
अमरावती/दि.18 – आज शहर सहित जिले में बडे हर्षोल्लास व भक्तिभाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया. महाशिवरात्रि पर्व के निमित्त सभी शिवालयों व मंदिरों ने आज सुबह से ही भाविक श्रद्धालूओं की भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन हेतु भारी भीड उमडी थी और सभी मंदिरों में ‘बम भोले’ व ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष गूंजायमान हो रहा था. इस बार महाशिवरात्रि पर्व को लेकर भाविक श्रद्धालूओं में उमंग व उत्साह का इतना अधिक माहौल था. जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, इस बार मानों शिवभक्ति का खुमार सभी के सिर चढकर बोला और हर कोई शिवभक्ति में लीन व तल्लीन नजर आया. आज महाशिवरात्रि पर्व पर शहर के गडगडेश्वर मंदिर, भुतेश्वर मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, संतरेश्वर मंदिर, सतीधाम मंदिर स्थित शिवालय, बेनाम चौक स्थित शिवमंदिर, महादेवखोरी स्थित शिवमंदिर सहित समीपस्थ कौंडेश्वर व तपोवनेश्वर मंदिरों में भी भाविक श्रद्धालूओं की सुबह से ही भीड उमडनी शुरु हो गई थी. साथ ही सभी मंदिरों में बीती रात से ही महाशिवरात्रि पर्व पर सभी धार्मिक विधान भी शुरु हो गए थे. जिसके तहत सभी शिव मंदिरों में बीती रात से आज सुबह तक यज्ञ व आहूतियों का दौर चलता रहा. पश्चात आज तडके से सभी शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन व पूजन हेतु भाविक श्रद्धालूओं की लंबी-लंबी कतारे लगनी शुरु हो गई थी. साथ ही जगह-जगह पर भाविक श्रद्धालूओं को साबूदाने व फल्लीदाने से बनी फराली खिचडी का वितरण भी किया गया.

* भुतेश्वर मंदिर में अग्रवाल परिवार ने की धर्म सेवा
स्थानीय भुतेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दै. अमरावती मंडल के संपादक व राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने सपत्निक व सहपरिवार भगवान भोलेनाथ का पूजन किया. साथ ही मंदिर में दर्शन व पूजन हेतु उपस्थित सभी भाविक श्रद्धालूओं को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अग्रवाल परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. उन्होंने भाविक श्रद्धालूओं को साबूदाने की फराली खिचडी का बडे श्रद्धाभाव के साथ वितरण किया.

* गडगडेश्वर में उमडा शिवभक्तों का रेला
स्थानीय गडगडेश्वर परिसर स्थित गडगडेश्वर महादेव मंदिर में आज महाशिवरात्रि पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया. जहां पर गडगडेश्वर महादेव के विग्रह को बेलपत्र व फूलों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था और भाविक श्रद्धालूओं की सुविधा हेतु दर्शन कतारों की व्यवस्था की गई. ताकि भीडभाड की वजह से कोई अनुचित घटना घटित ना हो. गडगडेश्वर संस्थान में आज पूरा दिन भगवान भोलेनाथ के दर्शन को शिवभक्तों का ताता लगा रहा और सभी भाविक श्रद्धालूओं ने बडे भक्तिभाव के साथ देवाधिदेव महादेव का दर्शन व पूजन किया.

* सतीधाम में हुआ सहस्त्रधारा अभिषेक
स्थानीय रायली प्लॉट स्थित सतीधाम मंदिर में स्थापित शिवपिंड पर आज सुबह सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन किया गया. जिसमें हिस्सा लेने हेतु भाविक श्रद्धालूओं की भारी भीड उमडी और श्रद्धालूओं ने बडे उमंग व उल्लास के साथ भगवान भोलेनाथ के सहस्त्रधारा अभिषेक में हिस्सा लिया. सतीधाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पर आज पूरा दिन धार्मिक उपक्रम चलते रहे. जिनमें बडे पैमाने पर भाविक श्रद्धालूओं द्बारा हिस्सा लिया जाता रहा.

* पातालेश्वर ग्रुप द्वारा शानदार शिव विवाह
– बिजासेन मंडल ने पुष्प वर्षा कर की आरती
स्थानीय मसानगंज स्थित बजरंग टेकडी मंदिर मे महाशिव रात्रि पर्व पर पातालेश्वर महादेव ग्रुप द्वारा हर वर्ष कि तरह इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ शिव जी की बारात निकाली गई जो की बजरंग टेकडी से प्रारंभ होकर मसानगंज, मोरबाग, पटवा चौक, बालाजी मंदिर रूट पर जगह जगह बारात का भव्य स्वागत किया गया रथ पर सवार होकर महादेव निकले तो श्रद्धा भक्ति और आस्था की त्रिवेणी मे सभी श्रद्धालु थिरकते नजर आए सभी भक्तगणों मे उत्साह व जोश बना हुआ था भूत पिशाच अघोरी आदि का वेष धरे नित्य करते बराती शिव बारात का दृश्य जीवंत कर रहे थे डीजे, बैंजो, इंदौरी ढोल ने सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया जिससे भक्तिमय वातावरण देखा गया वही प्राचीनबिजासेन माता मंदिर प्रांगण मे बारात के पहुंचते ही मंदिर के आकाश बसेरिया, अजय गुप्ता कु. ज्योति साहू, पप्पू शर्मा अंकेश बिजोर, दीपक सम्राट , गंजू बिजोरे, दिपक साहू, निकेश भाऊ, आनंद साहू, विक्की भतीजा, करण श्रीवास, विक्की दहेले, सुजीत साहू, अमित बिजोरे, सूरज बसेरिया, मनीष साहू,अंकेश डब्बेवाले, नीलेश खिसनीवाले, देवेश साहू, आशीष साहू, सुरेश फनसे, विकास बसेरिया, निकलेश साहू, समर ठाकुर, बंटी ठाकुर, शुभम अहेरवार, उदय बसेरिया, यश साहू, अंश गुप्ता प्रणयसाहू, सिद्धार्थगोयल___ने विधि विधान के साथ पुष्प वर्षा कर भोलेनाथ की बारात का स्वागत किया व महाआरती कर प्रसाद का वितरण किया वही बारात के बजरंग टेकडी विवाह स्थल पहुंचने पर पंडित शुभम तिवारी द्वारा भोलेनाथ की चारो पहर मे रुद्राभिषेक हुआ रुद्र अभिषेक के साथ ही शिव जी का शुभ विवाह बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया गया मंत्रोचार विधि विधान के साथ पंडित शुभम तिवारी ने अपरंपार शिव जी लीला का वर्णन किया इस शिव विवाह को सफल बनाने के लिऐ अतीश गुप्ता, विक्की उसरेटे, देवा गुप्ता, सौरभ साहू, दर्शन गुप्ता, हर्षल गुप्ता, सुमित साहू, नीरज गुप्ता, अंकेश साहू, अजय उसरेट, निहाल साहू, मंगलम गुप्ता, राज साहू, अभिषेक गुप्ता, शुभम गुप्ता सहित बजरंग टेकडी देवस्थान व पातालेश्वर ग्रुप ने अधिक प्रयास किए.

* कौंडेश्वर व तपोवनेश्वर में भी रही महाशिवरात्रि की धूम
शहर में स्थित शिवालयों व मंदिरों के साथ-साथ शहर से बाहर बडनेरा के पास स्थित कौंडेश्वर एवं चांदूर रेल्वे मार्ग स्थित तपोवनेश्वर मंदिर में भी आज महाशिवरात्रि के पर्व की अच्छी खासी धूम रही और दोनों मंदिरों में भाविक श्रद्धालूओं की भारी भीड उमडी. इन दोनो स्थानों पर पूरा दिन धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे. साथ ही जिनमें भाविक श्रद्धालूओं द्बारा बडे हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया जाता रहा.

Related Articles

Back to top button